FINANCE

इन 10 बैंकों में मिल रहा सस्ता Home Loan, जानें कितनी कम देनी होगी EMI? देखें पूरी लिस्ट

should-you-withdraw-money-from-epf-to-buy-your-dream-home

Home Loan Interest Rates: हर कोई चाहता है उसका एक अपना घर हो. घर खरीदना आम इंसान के लिए सबसे बड़ी पूंजी होती है. जीवन भर की बचत राशि लोग इसमें निवेश कर देते हैं. अधिकतर लोग घर खरीदने के लिए होम लोन (Home Loan) लेते हैं.

नई दिल्ली. हर कोई चाहता है उसका एक अपना घर (Home) हो. घर खरीदना आम इंसान के लिए सबसे बड़ी पूंजी होती है. जीवन भर की बचत लोग इसमें निवेश कर देते हैं. अधिकतर लोग घर खरीदने के लिए होम लोन (Home Loan) लेते हैं. यह ना सिर्फ अवधि के मामले में, बल्कि राशि के मामले में भी एक सामान्य व्यक्ति द्वारा लिया जाने वाला सबसे बड़ा लोन होता है. ऐसे में आप होम लोन लेने से विभिन्न बैंकों (Home Loan Interest Rates) व एनबीएफसी की होम लोन दरों की तुलना जरूर कर लें. अगर आप घर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि किस बैंक से होम लोन लेना आपको सस्ता पड़ सकता है. यहां जानें लोन राशि 30 लाख और 20 साल की अवधि के लिए कितना EMI बनेगा?

SBI का होम लोन हुआ महंगा
SBI से होम लोन लेने पर अब आपको ज्यादा ब्याज चुकाना होगा. बैंक ने होम लोन की ब्याज दर को 6.70 से बढ़ाकर फिर से 6.95% कर दिया है. साथ ही होम लोन पर अब आपको प्रोसेसिंग फीस भी देनी होगी. जिसे पहले 31 मार्च तक के लिए माफ कर दिया था. लेकिन हम आपको अन्य बैंकों की ब्याज दरें बता रहे हैं जहां आपको होम लोन सस्ता पड़ सकता है.

जानें, अन्य बैंकों की ब्याज दरें, EMI डिटेल

1. कोटक महिंद्रा बैंक:ब्याज दर- 6.65 से 7.30% , EMI- 22,633 से 23,802 रुपये तक बनेगी, प्रोसेसिंग फीस- लोन राशि का 2% +जीएसटी+अन्य वैधानिक शुल्क

2. ICICI बैंक:  ब्याज दर- 6.70 से 8.05% , EMI- 22,722 से 25,187 रुपये तक बनेगी,  प्रोसेसिंग फीस- लोन राशि का 0.5 से 2% तक या 2,000 रुपये तक +जीएसटी

3. HDFC बैंक: ब्याज दर-  6.70 से 7.20%,  EMI-  22,722 से 23,620 रुपये तक बनेगी,  प्रोसेसिंग फीस-  लोन राशि की 1.50% तक या 4,500 रुपये तक+टैक्स

4. पंजाब नेशनल बैंक (PNB): ब्याज दर- 6.80 से 8.90%,EMI- 22,900 से 26,799 रुपये तक बनेगी, प्रोसेसिंग फीस- बैंक से संपर्क कर सकते हैं

5. बैंक ऑफ बड़ौदा: ब्याज दर- 6.85 से 8.70% , EMI-  22,990 से 26,416 रुपये तक,  प्रोसेसिंग फीस-  लोन राशि का 0.50 फीसद तक (न्यूनतम 8,500 रुपये और अधिकतम 25,000 रुपये)

6. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया: ब्याज दर- 6.85 से 9.05%, EMI-  22,990 से 27,088 रुपये तक, प्रोसेसिंग फीस- लोन राशि का 0.50 फीसद तक (अधिकतम 20,000 रुपये)

7. बैंक ऑफ इंडिया: ब्याज दर- 6.95 से 8.85%, EMI-  23,169 से 26,703 रुपये तक – प्रोसेसिंग फीस-

8.IDBI बैंक: ब्याज दर- 6.90 से 9.90%, EMI- 23,079 से 28,752 रुपये तक- प्रोसेसिंग फीस-  5,000 रुपये से 20,000 रुपये+जीएसटी

9. Axis बैंक: ब्याज दर- 6.90 से 8.40%, EMI-  23,079 से 25,845 रुपये तक, प्रोसेसिंग फीस-  लोन राशि का 1%

10. केनरा बैंक:ब्याज दर- 6.90 से 8.90%, EMI-  23,079 से 26,799 रुपये तक, प्रोसेसिंग फीस-  लोन राशि का 0.50 फीसद (न्यूनतम 1500 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top