Automobile

युवाओं की लोकप्रिय बाइक Suzuki Hayabusa भारत में इस महीने होगी लॉन्च, जानें इससे जुड़ी तीन खास बात

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Top 3 Things About Suzuki Hayabusa: भारत में सुजुकी की हायाबुसा लंबे समय से सुर्खियो में है, बाइक की लांचिंग को लेकर लोगों में लंबे समय से उत्सुकता बरकरार है। ना सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर में इस बाइक की लोकप्रियता आसमान छू रही है। फिलहाल इस बाइक को इस महीने भारत में लॉन्च किया जाएगा। जिसकी पुष्टि सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल द्वारा की है। 2021 हायाबुसा के नए मॉडल को अपडेटेड डिज़ाइन, नए फीचर्स और Euro V उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप इंजन दिया जाएगा। अपने इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं, इस बाइक से जुड़ी 3 ऐसी खास बातें जो नई हायाबुसा को पुराने मॉडल से अलग बनाती ​हैं।

1.नई हायाबुसा स्ल्कि और शार्प बॉडीवर्क के साथ आएगी। हालांकि इसमें पुराने मॉडल(BS4) के मुकाबले कम पॉवर और टॉर्क दिया जाएगा। 2021 सुजुकी हायाबुसा वर्तमान में 1,340 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, डीओएचसी, 16-वॉल्व, इन-लाइन चार इंजन दिया जाएगा। यह स्पोर्ट्स टूरिंग मोटरसाइकिल 9,700 आरपीएम पर 187 बीएचपी की पॉवर और 150 एनएम का टॉर्क देने में सक्षम होगी।

2.रिपोर्ट के अनुसार नई हायाबुसा की टॉप स्पीड 299 किमी प्रति घंटे पर आंकी गई है, और इसका वजन अब 264 किलोग्राम हो गया है, जो पहले के मुकाबले करीब 2 किलाग्राम कम है। नए उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने के लिए इसके एग्जॉस्ट में टू स्टेज कैटेलिक कनवर्टर मिलता है। वहीं बाइक में एर्गोनॉमिक्स में थोड़ा मोड़ दिया गया है, साथ ही हैंडलबार को 12 मिमी तक राईडर के पास ले जाया गया है।

3.2021 सुजुकी हायाबुसा ड्राइव मोड सेलेक्टर अल्फा (SDMS-a) से लैस होगी। जिसमें पावर मोड सेलेक्टर, इंजन ब्रेक कंट्रोल सिस्टम, एंटी-लिफ्ट कंट्रोल सिस्टम, मोशन ट्रैक ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और बाया-डायरेक्शनल क्विक शिफ्ट सिस्टम दिया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार इस बाइक की कीमत 20 लाख के आसपास तय की जा सकती है। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top