Small savings schemes: सरकार ने 31 मार्च को PPF, सुकन्या समृद्धि जैसी सभी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें घटाने का ऐलान किया था, और आज इस फैसले को वापस ले लिया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकार के इस फैसले की जानकारी खुद अपने Twitter अकाउंट से दी है.
नई दिल्ली: Small savings schemes: सरकार ने 31 मार्च को PPF, सुकन्या समृद्धि जैसी सभी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें घटाने का ऐलान किया था, और आज इस फैसले को वापस ले लिया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकार के इस फैसले की जानकारी खुद अपने Twitter अकाउंट से दी है. वित्त मंत्री ने लिखा है कि भारत सरकार की छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज उसी दर पर मिलता रहेगा जो 2020-21 की आखिरी तिमाही में मिल रहा था. यानी मार्च 2021 तक जो ब्याज मिल रहा था, वही ब्याज आगे भी मिलता रहेगा. कल जारी हुआ आदेश वापस लिया जाता है.