MUST KNOW

PNB ने शुरू की खास फिक्सड डिपॉजिट स्कीम, जानें कितना मिल रहा ब्याज

एफडी में ग्राहकों की रुचि को देखते हुए देश के दुसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) एक खास एफडी स्कीम लेकर आया है. आइए जानते हैं इसके बारे में…

नई दिल्ली. आज भी कई लोगों के लिए सेविंग्स का पहला विकल्प बैंक FD (Fixed Deposit) है. क्योंकि ये निवेश के सबसे सुरक्षित विकल्पों में से एक है. भले ही मौजूदा वक्त में एफडी पर ब्याज दरें घटकर काफी कम हो गई हैं लेकिन फिर भी यह पॉपुलर है. ऐसे में कई बैंकों ने इस समय अपनी फिक्सड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है. साथ कई बैंक नई एफडी स्कीम भी लॉन्च की है. एफडी में ग्राहकों की रुचि को देखते हुए देश के दुसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) एक खास एफडी स्कीम लेकर आया है.

7 दिन से 10 साल की करा सकते हैं FD
बता दें कि बैंकों में 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी कराई जा सकती है. यह ग्राहक पर है कि वह अपने शॉर्ट टर्म या लॉन्ग टर्म वित्तीय लक्ष्यों के अनुरूप, सहूलियत के हिसाब से छोटी या लंबी अवधि की एफडी कराए.

PNB उत्तम फिक्स्ड डिपॉजिट
उल्लिखित सालाना FD दरें PNB की नॉन कॉलेबल एफडी स्कीम ‘उत्तम फिक्स्ड डिपॉजिट’ (Uttam Fixed Deposit Scheme) की हैं. इस स्कीम में 15 लाख से ज्यादा लेकिन 2 करोड़ रुपये से कम का टर्म डिपॉजिट (Term Deposit) कराया जा सकता है. ये दरें 1 जनवरी 2021 से लागू हैं.

ब्याज दरें :-
91-179 दिन की अवधि पर 4.05 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 4.05 फीसदी
180-270 दिन की अवधि पर 4.45 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 4.47 फीसदी
271 दिन से लेकर 1 साल से कम अवधि पर 4.55 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 4.60 फीसदी
1 साल की अवधि पर 5.25 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 5.35 फीसदी
1 से लेकर 2 साल तक की अवधि पर 5.25 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 5.35 फीसदी
2 साल से 3 साल तक की अवधि पर 5.25 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 5.50 फीसदी
3 से लेकर 5 साल तक की अवधि पर 5.35 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 5.76 फीसदी
5 से लेकर 10 साल तक की अवधि पर 5.35 फीसदी, सीनियर सिटीजन के लिए 6.09 फीसदी

मैच्युरिटी पीरिडय
PNB उत्तम फिक्स्ड डिपॉजिट की मैच्युरिटी पीरिडय 91 दिन से 120 महीने का है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top