OFFICENEWS

Suez Canal में फंसा Container Ship Ever Given फिर से चालू, विश्व कारोबार हो रहा प्रभावित

Container Ship Ever Given Stuck in Suez Canal: इजिप्ट की स्वेज नहर (Suez Canal) में बीते मंगलवार से फंसा मालवाहक जहाज सोमवार को फिर से चलाया गया है. कंटेनर शिप के फंस जाने से लाल सागर और भूमध्य सागर के किनारों पर बड़ी संख्या में जहाजों का जाम लगा हुआ है.   

स्वेज: इजिप्ट की स्वेज नहर (Suez Canal) में बीते मंगलवार से फंसे विशाल मालवाहक जहाज को सोमवार को फिर से चालू कर लिया गया है. मालवाहक जहाज को ‘आंशिक तौर’ पर दोबारा पानी की सतह पर लाने में कामयाबी मिली है. नहर में सेवाएं देने वाली एक कंपनी ने यह जानकारी दी. कंपनी ने हालांकि यह नहीं बताया कि जहाज कब तक पूरी तरह निकल सकेगा.

हर दिन 9 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान

‘लेथ एजेंसीज’ ने सोमवार सुबह बताया कि फंसे हुए जहाज को 10 ‘टगबोट’ की मदद से निकालने के प्रयास में थोड़ी सफलता मिली है. कंपनी ने कहा कि वह स्वेज नहर (Suez Canal) प्राधिकरण से जहाज को दोबारा पानी की सतह पर लाने की पुष्टि करने का इंतजार कर रही है. स्वेज नहर प्राधिकरण के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल ओसामा रबेई ने कहा कि सोमवार की सुबह तक जहाज को निकालने का काम जारी है. सैटेलाइट आंकड़ों के मुताबिक जहाज उसी स्थान पर फंसा है और उसे निकालने की कोशिश कर रहे कई ‘टगबोट’ से घिरा हुआ है. एक अनुमान के मुताबिक जहाज के फंसने से प्रतिदिन नौ अरब डॉलर से अधिक का नुकसान हो रहा है.

हर दिन गुजरते हैं 50 से ज्यादा जहाज

नहर में फंसे सैकड़ों अन्य जहाज भी निकलने का इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा दो दर्जन से अधिक जहांजों ने एशिया और यूरोप के बीच यात्रा करने के लिए केप ऑफ गुड होप से होकर जाने का विकल्प चुना है जिससे माल पहुंचने में देर हो रही है. गौरतलब है कि बीते मंगलवार को इस मार्ग पर 100 से ज्यादा जहाज समुद्री जाम में फंसे गए थे. इससे हर घंटे 2800 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया. स्वेज नहर दुनिया के सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाले जलमार्गों में से एक है, जिससे हर रोज औसतन 50 जहाज गुजरते हैं. स्वेज नहर के जरिए बड़े पैमाने पर वैश्विक समुद्री व्यापार होता है. 

लगा लंबा जाम

बताया जा रहा है कि नियंत्रण खोने के बाद ये कंटेनर जहाज फंस गया, जिससे समुद्र में कार्गो वेसल्‍स का लंबा जाम लग गया. बीते मंगलवार सुबह स्वेज पोर्ट के उत्तर में नहर को पार करते वक्‍त 400 मीटर लंबा और 59 मीटर चौड़ा जहाज फंस गया. इसे निकालने के लिए बड़े पैमाने पर टगबोट्स को तैनात किया गया. टगबोट्स जहाजों को धक्‍का देने के लिए होते हैं. हालांकि ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इस कंटेनर शिप को निकालने में अभी और दिनों का समय लग सकता है. 

ऐसे फंसे जाम में 

कंटेनर शिप एवर गिवेन (Container Ship Ever Given) पनामा का जहाज है. इस जहाज को 2018 में बनाया गया था, जिसे ताइवानी ट्रांसपोर्ट कंपनी एवरग्रीन मरीन संचालित करती है. कंटेनर शिप चीन से माल लादने के बाद नीदरलैंड के पोर्ट रॉटरडैम के लिए जा रहा था और इसने हिंद महासागर से यूरोप में जाने के लिए स्वेज नहर का रास्ता चुना, लेकिन मंगलवार की सुबह स्थानीय समयानुसार करीब 7:40  स्वेज पोर्ट के उत्तर में फंस गया. रिपोर्ट के अनुसार, एवर गिवेन के चालक दल ने बताया कि स्वेज नहर को पार करते समय आए हवा के एक तेज बवंडर की वजह से उनका शिप घूम गया. बाद में जब उसे सीधा करने का प्रयास किया गया तो इसने नहर की चौड़ाई में घूमकर पूरे ट्रैफिक को ही बंद कर दिया. 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top