प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी खुशखबरी दी है. बैंक ने एक बार फिर स्पेशल एफडी स्कीम (special fixed deposit scheme) की तारीख को आगे बढ़ा दिया है.
नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी खुशखबरी दी है. बैंक ने एक बार फिर स्पेशल एफडी स्कीम (special fixed deposit scheme) की तारीख को आगे बढ़ा दिया है. बैंक की ओर से वरिष्ठ नागरिकों (senior citizens) के लिए एक स्पेशल एफडी स्कीम (special FDs) की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. बैंक सीनियर सिटीजन्स को इस स्कीम में ऊंची दरों पर ब्याज देते हैं. बता दें कोरोना महामारी में 18 मई 2020 को बैंक की ओर से यह सुविधा शुरू की गई थी, जिसको अब बढ़ाकर 30 जून 2021 कर दिया गया है यानी ग्राहकों को 30 जून तक अब बढ़े हुए ब्याज का फायदा मिलेगा.
एचडीएफसी बैंक इन जमाओं पर 75 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज प्रदान करता है. अगर कोई वरिष्ठ नागरिक एचडीएफसी बैंक के सीनियर सिटीजन केयर एफडी के तहत पैसा जमा करता है, तो एफडी पर लागू ब्याज दर 6.25 फीसदी होगी. ये दरें 13 नवंबर 2020 से लागू हैं.
30 जून तक मिलेगा फायदा
HDFC बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, 18 मई से 30 जून तक स्पेशल डिपॉजिट ऑफर के दौरान वरिष्ठ नागरिकों को 0.25 फीसदी का अतिरिक्त प्रीमियम (0.50 फीसदी के मौजूदा प्रीमियम से अधिक) दिया जाएगा. इसके तहत फिक्स्ड डिपॉजिट 5 करोड़ रुपए से कम और 5 साल एक दिन से 10 साल के लिए करना होगा.
कितना मिलता है FD पर ब्याज?
एचडीएफसी बैंक 7 दिनों और 29 दिनों के बीच जमा पर 2.50 फीसदी ब्याज देता है और 30-90 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर 3 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. इसके अलावा 91 दिन से 6 महीने वाली एफडी पर 3.5 फीसदी और 6 महीने 1 दिन से एक साल से कम की एफडी पर 4.4 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है.
एक साल में एफडी मैच्योर करने पर बैंक 4.9 फीसदी ब्याज देता है. एक साल और दो साल में परिपक्व होने वाली जमा 4.9 फीसदी की ब्याज दर मिलती है. 2 साल से 3 साल में परिपक्व होने वाली एफडी पर 5.15 फीसदी, 3 साल से 5 साल तक 5.30 फीसदी ब्याज मिलता है. 5 साल से 10 साल की परिपक्वता अवधि के साथ जमा 5.50 फीसदी ब्याज मिलेगा. बता दें ये दरें 13 नवंबर से प्रभावी हैं.