GADGETS

Philips ने लॉन्च किये 10 नए स्मार्ट TV, शुरूआती कीमत 21 हजार, मिलेंगे शानदार फीचर्स

मशहूर इलेक्ट्रिक ब्रांड की लाइसेंसी ब्रांच TPV टेक्नोलॉजी, भारतीय बाजार में Philips Smart TV रेंज के तहत 10 मॉडल्स को लॉन्च किया है. इन स्मार्टफोन की स्क्रीन साइज अलग अलग है और इनमे HDR10+ सपोर्ट और डॉल्बी ऑडियो एक्सपीरियंस जैसी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी भी है.

नई दिल्ली. मशहूर इलेक्ट्रिक ब्रांड की लाइसेंसी ब्रांच TPV टेक्नोलॉजी, भारतीय बाजार में Philips Smart TV रेंज के तहत 10 मॉडल्स को लॉन्च किया है. इन स्मार्टफोन की स्क्रीन साइज अलग अलग है और इनमे HDR10+ सपोर्ट और डॉल्बी ऑडियो एक्सपीरियंस जैसी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी भी है. फिलिप्स ने की टीवी रेंज 4 अलग अलग सीरीज के साथ मार्केट में आई है, जो की 8200, 7600, 6900 और 6800 सीरीज हैं. कंपनी 8200 और 6900 सीरीज की स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड टीवी सपोर्ट के साथ लॉन्च की है, जबकि 7600 और 6800 सीरीज SAPHI स्मार्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च हुई है.

स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने अपने 8200 सीरीज की टीवी में बॉर्डरलेस डिजाइन के साथ 4K UHD डिस्प्ले दिया है. इस सीरीज में डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट भी है. ये सारे स्मार्ट टीवी गूगल असिस्टेंट की फीचर से लैस है, साथ में गूगल प्ले के साथ-साथ फिलिप्स टीवी ऐप गैलरी का एक्सेस दिया गया है. 8200 सीरीज में इन-हाउस P5 पिक्चर परफेक्ट इंजन से पावर्ड हैं, जो कि पिक्चर क्वॉलिटी बढ़ाते है और इसमें HDR10+ सपोर्ट दिया गया है. और साथ में इस 8200 सीरीज टीवी में क्रोमकास्ट सपोर्ट भी दिया गया है.

वहीं,  दूसरी ओर फिलिप्स टीवी 7600 सीरीज SAPHI स्मार्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलती है. इस टीवी पर आप नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसे OTT चैनल्स का एक्सेस मिलता है. इस सीरीज की टीवी में भी डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ साथ 6900 सीरीज के साथ गूगल असिस्टेंट सपोर्ट के साथ Android TV सपोर्ट दिया गया है. टीवी में वायरलेस कनेक्शन के लिए ब्लूटूथ सपोर्ट दिया गया है और डॉल्बी डिजिटल प्लस ऑडियो सपोर्ट और पिक्सेल प्लस HD डिस्प्ले टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी दिए गए है.

कीमत
कंपनी अपने 8200 सीरीज में 70 इंच, 65 इंच, 55 इंच और 50 इंच के मॉडल्स को बाजार में उतारा है, जिनकी कीमत क्रमशः 1,49,990 रुपये, 1,19,990, 89,990 और 79,990 रुपये तय की गयी है. वही 7600 सीरीज 58 इंच और 50 इंच के मॉडल्स में उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमशः 89,990 रुपये और 69,990 रुपये है. कंपनी ने इसके अलावा 6900 सीरीज 43 इंच और 32 इंच के मॉडल को भी मार्केट में उतारा है, जिनकी कीमत 44,990 रुपये और 27,990 रुपये है.
Philips TV 6800 सीरीज भी 43 इंच और 32 इंच के मॉडल्स में आई है. इन मॉडल्स की कीमत क्रमशः 35,990 रुपये और 21,990 रुपये है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top