सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने होली के लिए खासतौर पर स्टीकर्स जारी किए हैं। फेसबुक का होली अवतार स्टीकर फेसबुक एप और मैसेंजर में आ गया है। फेसबुक का दावा है कि अभी तक चार मिलियन लोगों ने करीब 6.6 मिलियन पोस्ट होली को लेकर सोशल मीडिया पर किए हैं।
ऐसे में लोगों की जरूरत और दिलचस्पी को देखते हुए होली के खास मौके पर फेसबुक ने ये स्टीकर जारी किए हैं। फेसबुक और फेसबुक मैसेंजर एप के स्माइली बटन पर क्लिक करने पर आपको होली अवतार मिलेगा। आइए इसे इस्तेमाल करने का तरीका जानते हैं…
कैसे करें होली अवतार स्टीकर्स का इस्तेमाल
पहला काम तो यह है कि आप अपने फेसबुक और मैसेंजर दोनों एप को अपडेट करें।
फेसबुक एप में आप किसी कॉमेंट सेक्शन जाकर होली अवतार स्टीकर्स को देख सकते हैं।
मैसेंजर एप में होली स्टीकर इस्तेमाल करने के लिए आपको स्माइली आइकन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद स्टीकर वाले टैब पर क्लिक करें और फिर click on Create You Avatar पर क्लिक करें।
इसके बाद आप अपनी स्किन टोन और हेयर सेलेक्ट करके अवतार बना सकते हैं।