सब्सक्रिप्शन लेने के लिए आपको मासिक शुल्क का पेमेंट करना होगा. इसके बाद आप फ्यूल भराकर कार चला सकते हैं.
नई दिल्ली. वाहन निर्माता कंपनियां अब इलेक्ट्रिक व्हीकल यानी ईवी (Electric Vehicles) सेगमेंट पर खास जोर देने लगी है. माना जा रहा है कि आगामी कुछ साल में इलेक्ट्रिक व्हीकल की काफी डिमांड रहने वाली है. वहीं, देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) आपको बिना खरीदे 15 लाख की कार का मालिक बनने का मौका दे रही है. दरअसल, टाटा आपको नेक्सॉन ईवी (Nexon EV) को बिना ईएमआई या डाउनपेमेंट के घर ले जाने का मौका दे रही है.
सब्सक्रिप्शन स्कीम के तहत किराये पर ले सकते हैं नेक्सन ईवी
कंपनी की सब्सक्रिप्शन स्कीम के तहत आप टाटा की नेक्सॉन ईवी किराये पर लेकर चला सकते हैं. इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये है, जबकि ऑन रोड प्राइस करीब 15.63 लाख रुपये है. नेक्सॉन ईवी के टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये है.
कैसे करें आवेदन
नेक्सॉन को सब्सक्रिप्शन पर लेने के लिए कंपनी के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. सब्सक्रिप्शन के लिए आपको 5,000 रुपये की टोकन मनी देनी होती है. हालांकि क्रेडिट प्रोफाइल क्लियर होने पर टोकन मनी का पैसा रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट में जमा हो जाता है. कंपनी 29500 रुपये प्रति माह के शुरुआती किराये पर यह कार मुहैया करा रही है. कंपनी एक साल, दो साल महीने और तीन साल के लिए सब्सक्रिप्शन की सुविधा दे रही है.
यह कैसे काम करता है कार सब्सक्रिप्शन प्लान?
टाटा के अलावा अन्य कंपनियां भी सब्सक्रिप्शन के जरिए कार मुहैया करा रही हैं. सब्सक्रिप्शन लेने के लिए आपको मासिक शुल्क का पेमेंट करना होगा. इसके बाद आप फ्यूल भराकर कार चला सकते हैं. रखरखाव, बीमा सहित अन्य सभी लागतों को लीजिंग कंपनी और ओईएम द्वारा ध्यान रखा जाएगा. यह योजना कई महीनों के विकल्पों के साथ आती है. सब्सक्रिप्शन पूरा होने के बाद ग्राहक उसे आगे बढ़ा सकते हैं. साथ ही कार को अपग्रेड करने या बाजार मूल्य पर कार खरीदने या कंपनी को वापस करने का विकल्प भी होता है.