OFFICENEWS

वास्‍तु टिप्‍स: किचन में रखें मिट्टी के बर्तन आएंगी खुशहाली, चमकेगी किस्‍मत

Vastu Tips: आज कल मिट्टी के बर्तन (Clay Pots) हमारे घरों में कम ही इस्‍तेमाल किए जाते हैं. हालांकि पहले मिट्टी के बर्तनों में खाना खाया जाता था. मगर समय के साथ काफी कुछ बदलाव आए हैं. वास्तु शास्‍त्र के अनुसार आपके किचन (Kitchen) में इस्‍तेमाल किए जाने वाले मिट्टी के बर्तन एक तरफ जहां आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) लाते हैं, वहीं इनकी वजह से आपके धन-वैभव में बढ़ोतरी होगी और खुशहाली बनी रहेगी.

1/ 7

Vastu Tips: पहले घरों में मिट्टी के बर्तनों (Clay Pots) में ही खाना पकाया और खाया जाता था. इससे जहां सेहत अच्‍छी रहती है, वहीं शास्त्रों में भी मिट्टी के बर्तनों को बहुत पवित्र और शुभ माना गया है. आज भले ही मिट्टी के बर्तनों में खाने का चलन कम हो गया है, मगर अब भी यह कई खास अवसरों पर इस्‍तेमाल किए जाते हैं. ऐसे में आप भी जानिए कि आपके किचन (Kitchen) में किस तरह के बर्तन होने चाहिए. साथ ही घर में रखें मिट्टी के बर्तन आप पर किस तरह का असर डालते हैं-Image Credit/shutterstock

Vastu Tips: पहले घरों में मिट्टी के बर्तनों (Clay Pots) में ही खाना पकाया और खाया जाता था. इससे जहां सेहत अच्‍छी रहती है, वहीं शास्त्रों में भी मिट्टी के बर्तनों को बहुत पवित्र और शुभ माना गया है. आज भले ही मिट्टी के बर्तनों में खाने का चलन कम हो गया है, मगर अब भी यह कई खास अवसरों पर इस्‍तेमाल किए जाते हैं. ऐसे में आप भी जानिए कि आपके किचन (Kitchen) में किस तरह के बर्तन होने चाहिए. साथ ही घर में रखें मिट्टी के बर्तन आप पर किस तरह का असर डालते हैं-All Images/Shutterstock

2/ 7

मिट्टी के बर्तन बुरी नजर से बचाते हैं. यानी घर में इन बर्तनों को रखने से बुरी नजर का प्रभाव कम रहेगा. ये बर्तन जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लाते हैं. इनसे आपके घर में सुख-समृद्धी बनी रहेगी. Image Credit/shutterstock

मिट्टी के बर्तन बुरी नजर से बचाते हैं. यानी घर में इन बर्तनों को रखने से बुरी नजर का प्रभाव कम रहेगा. ये बर्तन जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लाते हैं. इनसे आपके घर में सुख-समृद्धी बनी रहेगी.

3/ 7

अक्‍सर विवाह के मौके पर पूजा में इस्तेमाल किए जाने वाले बर्तन मिट्टी लाए जाते हैं. इसकी वजह यह है कि इन्‍हें शुभ माना जाता है और इनका इस्‍तेमला बेहतरी के लिए किया जाता है. Image Credit/shutterstock

अक्‍सर विवाह के मौके पर पूजा में इस्तेमाल किए जाने वाले बर्तन मिट्टी लाए जाते हैं. इसकी वजह यह है कि इन्‍हें शुभ माना जाता है और इनका इस्‍तेमला बेहतरी के लिए किया जाता है.

4/ 7

किचन में जो भी बर्तन रखें वे टूटे-फूटे या दबे कुचले न हों. ऐसे बर्तनों को किचन में न रखें. वहीं ऐसे बर्तन ही रखें जो अधूरे न हों. हर बर्तन ठीक स्थिति में हो और अगर वह ढक्‍कन वाला है तो उसका ढक्‍कन भी जरूर होना चाहिए.

किचन में जो भी बर्तन रखें वे टूटे-फूटे या दबे कुचले न हों. ऐसे बर्तनों को किचन में न रखें. वहीं ऐसे बर्तन ही रखें जो अधूरे न हों. हर बर्तन ठीक स्थिति में हो और अगर वह ढक्‍कन वाला है तो उसका ढक्‍कन भी जरूर होना चाहिए.

5/ 7

वास्तु के अनुसार घर में उत्तर पूर्व दिशा में घड़े में पानी भर कर रखने से नकारात्मक ऊर्जा घर से दूर रहती है. वहीं तनाव की स्थिति में भी घड़े में रखा पानी पीने से आराम मिलता है.

वास्तु के अनुसार घर में उत्तर पूर्व दिशा में घड़े में पानी भर कर रखने से नकारात्मक ऊर्जा घर से दूर रहती है. वहीं तनाव की स्थिति में भी घड़े में रखा पानी पीने से आराम मिलता है.

6/ 7

वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार घर में पूजा के लिए भगवान की मिट्टी की मूर्ति ही रखनी चाहिए. इससे घर में खुशहाली बनी रहेगी.

वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार घर में पूजा के लिए भगवान की मिट्टी की मूर्ति ही रखनी चाहिए. इससे घर में खुशहाली बनी रहेगी.

7/ 7

अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में सब खुश रहें तो अपने घरों में मिट्टी के सजावटी चीजों का इस्‍तेमाल करें. मिट्टी के फ्लावर पॉट आप अपने घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में सब खुश रहें तो अपने घरों में मिट्टी के सजावटी चीजों का इस्‍तेमाल करें. मिट्टी के फ्लावर पॉट आप अपने घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top