कंपनी ने OnePlus 9 प्रो में शानदार यूजर इंटरफेस के लिए 6.7 इंच का क्वाड HD+ AMOLED LTPO का डिस्प्ले पेश किया है. वहीं OnePlus 9 में आपको 6.55 इंच का HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है. फोन्स में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए गोरिल्ला ग्लास भी दिया जा रहा है.
नई दिल्ली: आखिरकार भारत में OnePlus 9 सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च हो गए हैं. कंपनी ने मंगलवार को OnePlus 9, OnePlus 9 Pro और OnePlus 9R लॉन्च कर दिया है. इस नए फोन के फीचर्स कमाल के हैं. साथ ही इनकी कीमतों का भी ऐलान कर दिया गया है.
OnePlus 9 की कैमरा क्वालिटी
OnePlus ने अपने नए OnePlus 9 सीरीज में कैमरा क्वालिटी का खास ध्यान रखा है. OnePlus 9 और OnePlus 9 प्रो में Swedish लेजेंड्री कैमरा मेकर Hasselblad के जरिए डेवलप किए गए कैमरा दिए गए हैं. प्राइमरी कैमरा 48MP का है. इसमें Sony IMX689 का सेंसर लगा है. साथ ही कैमरा 8K और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है. कैमरा में आपको 50MP Ultra-wide angle सेंसर दिया गया है. साथ ही फोन में एक 16MP का सेल्फी कैमरा भी दिया जा गया है.
डिस्प्ले भी है शानदार
OnePlus 9 के डिस्प्ले पर भी खूब काम किया गया है. कंपनी ने OnePlus 9 प्रो में एक शानदार यूजर इंटरफेस के लिए 6.7 इंच का क्वाड HD+ AMOLED LTPO का डिस्प्ले पेश किया है. वहीं OnePlus 9 में आपको 6.55 इंच का HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है. फोन्स में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए गोरिल्ला ग्लास भी दिया जा रहा है.
गजब का है प्रोसेसर
OnePlus 9 में आपको खास Snapdragon 888 chipset दिया जा रहा है. OnePlus 9 में अधिकतम 12 और 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है.
वनप्लस 9 और 9 प्रो की भारत में कीमत
वनप्लस 9 की कीमत भारत में 49,999 रुपये रखी गई है. इस कीमत में आपको 8 GB RAM और 128 GB का स्टोरेज मिलता है. वहीं 12 GB RAM और 256 GB स्टोरेज की कीमत 54,999 रुपये रखी गई है. वनप्लस 9 प्रो की शुरुआती कीमत 64.999 रुपये रखी गई है जिसमें आपको 8 GB RAM और 128 GB का स्टोरेज मिलता है. तो वहीं टॉप वेरिएंट यानी की 12 GB RAM और 256 GB स्टोरेज की कीमत 69,999 रुपये रखी गई है.