Entertainment

राष्ट्रीय पुरस्कार पाकर Manoj Bajpayee हुए इमोशनल, इस तरह कहा- शुक्रिया

हिंदी फिल्म ‘भोंसले’ के लिए मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) सर्वश्रेष्ठ अभिनेता घोषित किया गया है. इस सम्मान को पाने के बाद मनोज बाजपेयी काफी भावुक नजर आए. उन्होंने अपनी टीम के साथ अपने फैंस को भी दिल से शुक्रिया कहा है. 

नई दिल्ली: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह के 67वें संस्करण की घोषणा कर दी गई है. शहर में सोमवार को घोषित किए गए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के तहत हिंदी फिल्म ‘भोंसले’ के लिए मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) और तमिल फिल्म ‘असुरन’ में धनुष को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता घोषित किया गया है. 

मनोज ने टीम को कहा शुक्रिया

मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने कहा, ‘मैं इस फिल्म में विश्वास करने वाले और मुझ पर विश्वास करने वाले सभी लोगों के लिए बहुत खुश और आभारी हूं. मैं अपने निर्देशक देवाशीष मखीजा और अपने सह-अभिनेताओं संतोष (जुवेकर) और इप्शिता (चक्रवर्ती), मेरे निर्माता संदीप कपूर, पीयूष सिंह, सौरभ (गुप्ता) और इन सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं.’

खुद पर भरोसा करने वालों के लिए कही ये बात

इसके आगे मनोज ने कहा, ‘मैं मेरे दिल की गहराई से सभी का आभारी हूं, जिन्होंने इस फिल्म और मेरा समर्थन किया है. मुझे वास्तव में लगता है कि यह अवॉर्ड केवल मेरे लिए ही नहीं, बल्कि आप सभी के लिए भी है. जब ‘भोंसले’ ने इस राष्ट्रीय पुरस्कार के साथ अपनी यात्रा पूरी की, तो मैं केवल आभारी महसूस कर रहा हूं और कुछ नहीं.’

फिल्म मुंबई में प्रवासियों के सामने आने वाली वास्तविक समस्या से संबंधित है, जो वर्तमान समय में प्रासंगिक है.

बाजपेयी गणपत भोंसले की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जिसके लिए उन्हें फिल्म आलोचकों की तरफ से भी काफी सराहना मिली है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top