WB Police Agragami Recruitment 2021: पश्चिम बंगाल पुलिस (WB Police Department) ने आपदा प्रबंधन और नागरिक विभाग के नागरिक सुरक्षा संगठन के तहत पश्चिम बंगाल नागरिक आपातकालीन बल (WBCEF), वाटर विंग सिविल डिफेंस (WWCD) के लिए अग्रगामी के पदों (WB Police Agragami Recruitment 2021) पर आवेदन करने की कल लास्ट डेट है.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल पुलिस (WB Police Department) ने आपदा प्रबंधन और नागरिक विभाग के नागरिक सुरक्षा संगठन के तहत पश्चिम बंगाल नागरिक आपातकालीन बल (WBCEF), वाटर विंग सिविल डिफेंस (WWCD) के लिए अग्रगामी के पदों (WB Police Agragami Recruitment 2021) पर आवेदन करने की कल लास्ट डेट है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक इन पदों (WB Police Agragami Recruitment 2021) के लिए आवेदन नहीं किए हैं. वे WB Police की आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाकर अभी अप्लाई कर सकते हैं.
आधिकारिक लिंक्स
इसके अलावा उम्मीदवार इस लिंक http://wbprb.applythrunet.co.in/Signup.aspx?L=A पर विजिट करके भी इन पदों (WB Police Agragami Recruitment 2021) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक http://wbpolice.gov.in/WBP/Common/WBP_Recruitment_Notice.aspx?Id=2021/0005 के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं. इस भर्ती (WB Police Agragami Recruitment 2021) प्रक्रिया के तहत कुल 938 रिक्तियों को भरा जाएगा.
WB Police Agragami Recruitment 2021 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि: 22 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 22 मार्च 2021
WB Police Agragami Recruitment 2021 के लिए रिक्ति विवरण
अग्रगामी [पश्चिम बंगाल सिविल इमरजेंसी फोर्स (WBCEF)] – 169 पद
अग्रगामी [वाटर विंग सिविल डिफेंस (WWCD)] – 117 पद
सिविल रक्षा संगठन में WBNVF अग्रगामी – 652 पद
WB Police Agragami Recruitment 2021 के लिए शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं की परीक्षा उतीर्ण होनी चाहिए.
WB Police Agragami Recruitment 2021 के लिए आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. साथ ही आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयुसीमा छूट दी जाएगी.
WB Police Agragami Recruitment 2021 के लिए चयन मानदंड
उम्मीदवारों का चयन फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फाइनल प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.