अगर आप डिलीट किए गए मैसेज को दोबारा पढ़ना चाहते हैं तो इसके लिए WhatsApp में एक ऐसी शानदार ट्रिक मौजूद है, जिसकी मदद से आप बिना किसी को पता चले डिलीट मैसेज पढ़ सकते हैं.
नई दिल्ली. दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाला चैटिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp आए दिन अपने यूजर के लिए कई फीचर्स लेकर आता रहता है. लेकिन कई बार हमें वाट्सऐप में मौजूद यूजफुल फीचर के बारे में पता भी नहीं होता. WhatsApp में मौजूद डिसएपियरिंग मैसेज फीचर से भेजे गए मैसेज डिलीट हो जाते हैं. इसकी मदद से यूजर एक निश्चित समय में भेजे गए मैसेज को डिलीट कर सकते हैं. लेकिन कई बार हमें डिलीट किए हुए मैसेज को पढ़ना होता है. जिसके लिए हम ये ट्रिक अपना सकते हैं.
वैसे तो वाट्सऐप में ऐसा कोई फीचर मौजूद नहीं है जिससे आप डिलीट हुए मैसेज को पढ़ सके, लेकिन इस ट्रिक की मदद से आप डिलीट मैसेज को पढ़ सकते हैं.
>> सबसे पहले आपको थर्ड पार्टी ऐप्लीकेशन WhatsRemoved+ को डाउनलोड करना होगा.
>> फोन पर WhatsRemoved+ ऐप के इंस्टॉल हो जाने के बाद, इसे खोलें और नियम और शर्तों को सहमति दें.
>> ऐप को काम करने के लिए आपको फोन के नोटिफिकेशन का एक्सेस देना होगा.
>> अगर आप इससे सहमत हैं, तो येस ऑप्शन पर क्लिक करें.
>> इसके बाद उन ऐप्सीकेशन को सिलेक्ट करें जिनके नोटिफिकेशन से बचाना चाहते हैं.
>> डिलीट हो चुके व्हाट्सऐप मैसेज को पढ़ने के लिए केवल व्हाट्सऐप मैसेज को इनेबल करें और फिर continue पर क्लिक करें.>> इसके अलावा दूसरे ऑप्शन भी उपलब्ध होंगे जिनमें फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि शामिल हैं.
>> जिस फाइल को सेव करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें.
>> इसके बाद आप एक पेज पर जाएंगे जहां सभी डिलीट हुए मैसेज दिखेंगे.
>> आपको स्क्रीन के टॉप पर डिटेक्टेड ऑप्शन के पास व्हाट्सऐप ऑप्शन पर क्लिक करना है.
>> इन सेटिंग्स को इनेबल करने के बाद आप सभी डिलीट हुए व्हाट्सऐप मैसेज को पढ़ पाएंगे.