Indian Railway News: वेस्टर्न रेलवे कई विशेष ट्रेनें चलाने का एलान किया है और इसे अगली सूचना तक निर्धारित शेड्यूल के चलाया जाएगा.
Indian Railway News: त्यौहार पर घर जाने के लिए Western Railway की खास पेशकश ने यात्रियों को बहुत सुविधा दिया है. वेस्टर्न रेलवे ने यात्रियों को सुविधा को देखते हुए पुरी से इंदौर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. इसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है. बुकिंग पीआरएस काउंटर्स और IRCTC वेबसाइट्स के जरिए की जा सकती है. इसके अलावा वेस्टर्न रेलवे ने मुंबई सेंट्रल से इंदौर, जयपुर और हापा के बीच स्पेशल ट्रेन शुरू किया है. इसके अलावा इंदौर से लिंगमपल्ली के बीच भी विशेष ट्रेन शुरू किया जा रहा है. इन ट्रेनों को अगली सूचना तक निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक चलाया जाएगा.
इससे पहले, पूर्व रेलवे ने भी यात्रियों को सौगात दिया है. पूर्व रेलवे ने त्यौहार विशेष गाड़ियों का परिचालन बढ़ाने का एलान किया है. इस फैसले के तहत कुछ फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें 2 अप्रैल तक ही चलाई जानी थी जिसे तीन महीने आगे तक बढ़ा दिया गया. इसके अलावा सेंट्रल रेलवे ने पुणे से संतरागाची, गोरखपुर, मंडुआडीह, दरभंगा और लखनऊ की ट्रेनों को अप्रैल से बढ़ाकर जुलाई तक चलाने का फैसला किया है.
Western Railway चलाएगी इन विशेष ट्रेनों को
- ट्रेन 09371 इंदौर-पुरी हमसफर सुपरफास्ट हफ्ते में एक दिन मंगलवार को चलेगी. यह इंदौर से दोपहर 3 बजे छूटकर अगले दिन शाम को 06:45 बजे पुरी पहुंचेगी. यह ट्रेन देवास, भोपाल, इटारसी, नागपुर, गोंडिया, राज नंदगांव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुडा रोड, संबलपुर सिटी, अंगुल, भुबनेश्वर और खुर्दा रोड स्टेशंस पर रुकेगी.
- ट्रेन 09372 पुरी-इंदौर हमसफर सुपरफास्ट हफ्ते में एक दिन गुरुवार को चलेगी. यह ट्रेन रात 12:30 बजे छूटगी और अगले दिन सुबह 5:40 बजे इंदौर पहुंचेगी. यह ट्रेन खुर्दा रोड, भुबनेश्वर, अंगुल, संबलपुर सिटी, झारसुगुडा रोड, बिलासपुर, रायपुर, राजनंदगांव, गोंडिया, नागपुर, इटारसी, भोपाल और देवास से होकर गुजरेगी.
- ट्रेन 09227 मुंबई सेंट्रल-इंदौर दुरंतो सुपरफास्ट ट्रेन हफ्ते में दो दिन गुरुवार और शनिवार को चलेगी. यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल से रात 11 बजे छूटकर वडोदरा, रतलाम और उज्जैन होते हुए अगले दिन सुबह 10:20 बजे इंदौर पहुंचेगी.
- ट्रेन 09228 इंदौर-मुंबई सेंट्रल दुरंतो सुपरफास्ट हफ्ते में दो दिन शुक्रवार और रविवार को इंदौर से रात 9 बजे छूटकर उज्जैन, रतलान और वडोदरा होते हुए अगले दिन सुबह 8:20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.
- ट्रेन 09229 मुंबई सेंट्रल-जयपुर दुरंतो सुपरफास्ट हफ्ते में दो दिन रविवार और मंगलवार मुंबई सेंट्रल से रात 11 बजे छूटकर वडोदरा, रतलाम और सवाई माधोपुर होते हुए अगले दिन दोपहर 1:55 बजे जयपुर पहुंचेगी.
- ट्रेन 09230 जयपुर-मुंबई सेंट्रल दुरंतो सुपरफास्ट हफ्ते में दो दिन मंगलवार और गुरुवार को जयपुर से शाम 5 बजे छूटकर सवाई माधोपुर, रतलाम और वडोदरा होते हुए अगले दिन सुबह 08:20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.
- ट्रेन 09231मुंबई सेंट्रल-हापा दुरंतो सुपरफास्ट हर दिन मुंबई सेंट्रल से रात 11:10 बजे छूटकर अहमदाबाद, सुरेंद्रनगर और राजकोट होते हुए अगले दिन दोपहर 11:45 बजे हापा पहुंचेगी.
- ट्रेन 09232 हापा-मुंबई सेंट्रल दुरंतो सुपरफास्ट हर दिन हापा जयपुर से शाम 07:40 बजे छूटकर राजकोट, सुरेंद्रनगर और अहमदाबाद होते हुए अगले दिन सुबह 8 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.
- ट्रेन 09016 इंदौर-लिंगमपल्ली हमसफर सुपरफास्ट हफ्ते में एक दिन शनिवार को इंदौर से दोपहर 11:15 बजे छूटकर उज्जैन, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वसई रोड, पनवेल, पुणे, सोलापुर, कलबुरागी और विकाराबाद होते हुए अगले दिन दोपहर 01:10 बजे लिंगमपल्ली पहुंचेगी.
- ट्रेन 09015 लिंगमपल्ली-इंदौर हमसफर सुपरफास्ट हर रविवार को लिंगमपल्ली से रात 09:50 बजे छूटकर विकाराबाद, कालाबुरागी, सोलापुर, पुणे, पनवेल, वसई रोड, सूरत, वडोदरा, रतलान और उज्जैन होते हुए अगले दिन रात 12:25 बजे इंदौर पहुंचेगी.
ये ट्रेनें चलेंगी जून तक
- ट्रेन 02818 पुणे से संतरागाची हफ्ते में एक दिन सोमवार को पुणे से संतरागाची के बीच चलती है. पहले इसे 5 अप्रैल तक चलाया जाना था लेकिन अब यह 28 जून तक चलेगी.
- ट्रेन 02817 संतरागाची से पुणे के बीच हफ्ते में एक दिन शनिवार को संतरागाची से चलती है. पहले इसे 3 अप्रैल तक चलाया जाना था लेकिन इसे अब 26 जून तक चलाया जाएगा.
- ट्रेन 0115 पुणे से गोरखपुर के बीच चलने वाली यह ट्रेन पुणे से गुरुवार को खुलती है. पहले इसे 1 अप्रैल तक चलाया जाना था लेकिन इसे अब 1 जुलाई तक चलाया जाएगा.
- ट्रेन 01116 गोरखपुर से पुणे के बीच हर शनिवार चलने वाली इस ट्रेन को पहले 03 अप्रैल तक चलाया जाना था लेकिन इसे अब 3 जुलाई तक चलाया जाएगा.
- ट्रेन 02031 पुणे से गोरखपुर के बीच चलने वाली यह ट्रेन हफ्ते में दो दिन मंगलवार और शनिवार को पुणे से खुलती है. पहले इसे 3 अप्रैल तक चलाया जाना था लेकिन इसे अब 29 जून तक चलाया जाएगा.
- ट्रेन 02032 गोरखपुर से पुणे के बीच हफ्ते में दो दिन गुरुवार और सोमवार को गोरखपुर से खुलती है. पहले इस ट्रेन को 5 अप्रैल तक चलाया जाना था लेकिन इसे अब 1 जुलाई तक चलाया जाएगा.
- ट्रेन 02135 पुणे से मंडुआडीह के बीच चलने वाली यह ट्रेन हर सोमवार पुणे से खुलती है. पहले इसे 5 अप्रैल तक चलाया जाना था लेकिन इसे अब 28 जून तक चलाया जाएगा.
- ट्रेन 02136 मंडुआडीह से पुणे के बीच चलने वाली यह ट्रेन हर बुधवार मंडुआडीह से खुलती है. पहले इसे 7 अप्रैल तक चलाया जाना था लेकिन इसे अब 30 जून तक चलाया जाएगा.
- ट्रेन 01033 पुणे से दरभंगा के बीच चलने वाली यह ट्रेन हर बुधवार पुणे से खुलती है. पहले इसे 7 अप्रैल तक चलाया जाना था लेकिन इसे अब 30 जून तक चलाया जाएगा.
- ट्रेन 01034 दरभंगा से पुणे के बीच चलने वाली यह ट्रेन हर शुक्रवार दरभंगा से खुलती है. पहले इसे 9 अप्रैल तक चलाया जाना था लेकिन इसे अब 2 जुलाई तक चलाया जाएगा.
- ट्रेन 01407 पुणे से लखनऊ के बीच चलने वाली यह ट्रेन हर मंगलवार पुणे से खुलती है. पहले इसे 6 अप्रैल तक चलाया जाना था लेकिन इसे अब 29 जून तक चलाया जाएगा.
- ट्रेन 01408 लखनऊ से पुणे के बीच चलने वाली यह ट्रेन हर मंगलवार पुणे से खुलती है. पहले इसे 6 अप्रैल तक चलाया जाना था लेकिन इसे अब 29 जून तक चलाया जाएगा.