भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) का फाइटर जेट मिग-21 बाइसन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित की गई है.
नई दिल्ली: सेंट्र्ल इंडिया के एक वायुसेना अड्डे पर मिग-21 बाइसन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) के एक ग्रुप कैप्टन की मौत हो गई. वायुसेना ने ट्वीट कर जानकारी दी है, ‘विमान ने एक लड़ाकू प्रशिक्षण मिशन के लिए उड़ान भरी थी, तभी वह हादसे का शिकार हो गया, जिसमें ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता की जान चली गई.’
कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी शुरू
हादसे की वजह पता लगाने के लिए ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ शुरू की गई है. वायुसेना ने कहा, ‘मध्य भारत में एक वायुसेना अड्डे पर लड़ाकू प्रशिक्षण मिशन के लिए उड़ान भरते समय वायुसेना का मिग-21 बाइसन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.’
Source :