चैटिंग ऐप WhatsApp इन दिनों अपने प्लेटफॉर्म में लगातार नए प्रयोग कर रहा है. इसी कड़ी में WhatsApp ने एक नया फीचर लॉन्च कर दिया है. कई लोगों को ये फीचर नजर आने लगा है. लेकिन अगर आप मिस कर गए हैं तो हम बता रहे इस खास फीचर के बारे में…
1/5 मल्टी डिवाइस कंट्रोलर लॉन्च
WhatsApp ने पिछले हफ्ते ही भारत में नया मल्टी डिवाइस कंट्रोलर फीचर (Multi Device Controler Feature) लॉन्च कर दिया है. इसकी खासियत ये है कि अब आप WhatsApp Web की मदद से कई डिवाइस में एक साथ WhatsApp यूज कर सकते हैं.
2/5 कैसे करें यूज
जैसे ही आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप में WhatsApp यूज करने के लिए WhatsApp Web खोलेंगे Link A Device का ऑप्शन दिखेगा. इसे क्लिक करते ही WhatsApp आपके कंप्यूटर में खुल जाएगा.
3/5 क्या है फायदा
इसका फायदा ये है कि अब आप WhatsApp को मल्टी डिवाइस में कंट्रोल कर सकते हैं. आपका WhatsApp कौन से कंप्यूटर्स या डिवाइस में एक्टिवेट है इसकी रियल टाइम जानकारी मिलेगी.
4/5 खुद कर सकते हैं कंट्रोल
आप अपने WhatsApp Web ऑप्शन में जाकर किसी भी डिवाइस को लॉगिन या लॉग- आउट कर सकते हैं. यानी आपके अकाउंट को रियल टाइम में डिएक्टिवेट किया जा सकता है.
5/5 बार-बार एक्टिवेट करने से मिलेगा छुटकारा
पहले किसी दूसरे डिवाइस में WhatsApp खोलने पर बार-बार लॉगिन करना होता था. अब इस समस्या से छुटकारा मिलने वाला है.