OFFICENEWS

WhatsApp में आ चुका है ये New Feature, अब अपने Account को Control करना और भी आसान

चैटिंग ऐप WhatsApp इन दिनों अपने प्लेटफॉर्म में लगातार नए प्रयोग कर रहा है. इसी कड़ी में WhatsApp ने एक नया फीचर लॉन्च कर दिया है. कई लोगों को ये फीचर नजर आने लगा है. लेकिन अगर आप मिस कर गए हैं तो हम बता रहे इस खास फीचर के बारे में…

1/5 मल्टी डिवाइस कंट्रोलर लॉन्च

Multi Device Controler launches

WhatsApp ने पिछले हफ्ते ही भारत में नया मल्टी डिवाइस कंट्रोलर फीचर (Multi Device Controler Feature) लॉन्च कर दिया है. इसकी खासियत ये है कि अब आप WhatsApp Web की मदद से कई डिवाइस में एक साथ WhatsApp यूज कर सकते हैं.

2/5 कैसे करें यूज

How to use new WhatsApp new feature

जैसे ही आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप में WhatsApp यूज करने के लिए WhatsApp Web खोलेंगे Link A Device का ऑप्शन दिखेगा. इसे क्लिक करते ही WhatsApp आपके कंप्यूटर में खुल जाएगा.

3/5 क्या है फायदा

Benefits of new WhatsApp feature

इसका फायदा ये है कि अब आप WhatsApp को मल्टी डिवाइस में कंट्रोल कर सकते हैं. आपका WhatsApp कौन से कंप्यूटर्स या डिवाइस में एक्टिवेट है इसकी रियल टाइम जानकारी मिलेगी. 

4/5 खुद कर सकते हैं कंट्रोल

You can control WhatsApp accounts

आप अपने WhatsApp Web ऑप्शन में जाकर किसी भी डिवाइस को लॉगिन या लॉग- आउट कर सकते हैं. यानी आपके अकाउंट को रियल टाइम में डिएक्टिवेट किया जा सकता है.

5/5 बार-बार एक्टिवेट करने से मिलेगा छुटकारा

No need to activate web accounts frequently

पहले किसी दूसरे डिवाइस में WhatsApp खोलने पर बार-बार लॉगिन करना होता था. अब इस समस्या से छुटकारा मिलने वाला है. 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top