नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। DSSSB Application 2021: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने हाल ही में, 4 मार्च को दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में 1800 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। इस विज्ञापन के माध्यम से घोषित भर्ती कार्यक्रम के अनुसार विज्ञापित 1809 रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज, 15 मार्च से शुरू हो गयी है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, dsssbonline.nic.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। डीएसएसएसबी भर्ती 2021 ऑनलाइन अप्लीकेशन की प्रक्रिया 14 अप्रैल 2021 तक चलेगी।
जाने आवेदन प्रक्रिया
डीएसएसएसबी भर्ती 2021 के लिए आवेदन के इच्छुक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, dsssb.delhi.gov.in पर विजिट के बाद होम पेज पर दिये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन सिस्टम (ओएआरएस) के लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर मांगे गये विवरणों को भरकर सबमिट करके उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। इसके बाद उम्मीदवारों अपने विवरणों को दर्ज करके साइन-इन करना होगा। इसके बाद सम्बन्धित पद के लिए उम्मीदवार अपना डीएसएसएसबी अप्लीकेशन 2021 सबमिट कर पाएंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए उन्हें 100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जा सकेगा।
डीएसएसएसबी भर्ती 2021: पदों के विवरण
- स्पेशल एजुकेटर (प्राइमरी) – 1126 पद
- असिस्टेंट फोरमैन – 158 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (प्रिंटिंग) – 02 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (पब्लिक हेल्थ) – 02 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (केमिकल) – 03 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल) – 10 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (इंटीरियर डिजाइनर) – 02 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (प्रोडक्शन)- 01 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (इंस्ट्रूमेंटेशन एवं कंट्रोल) – 02 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (ऑटोमोबाइल्स) – 03 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (मॉडर्न ऑफिस असिस्टेंट) हिंदी- 02 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (प्लास्टिक्स) – 02 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स) – 03 पद
- असिस्टेंट इंजीनियर ईएवंएम – 14 पद
- लैबोरेट्री अटेंडेंट – 66 पद
- असिस्टेंट केमिस्ट- 40 पद
- डॉफ्ट्समैन ग्रेड 1 – 16 पद
- जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल/ मेकेनिकल) – 62 पद
- पर्सोनल असिस्टेंट – 84 पद प
- फार्मासिस्ट आयुर्वेद- 24 पद
- फार्मासिस्ट यूनानी – 14 पद
- फार्मासिस्ट होमियोपैथिक – 44 पद
- असिस्टेंट डायरेक्टर – 03 पद
- असिस्टेंट ग्रेड 2 – 28 पद
- जूनियर स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) – 13 पद
- जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स – 31 पद
- साइंटिफिक असिस्टेंट बॉयोलॉजी – 06 पद
- सिक्यूरिटी सुपरवाइजर – 09 पद
- कारपेंटर II क्लास – 04 पद
- असिस्टेंट फिटर सुपरवाइजर – 11 पद
- प्रोग्रामर- 05 पद
- टीजीटी (डीफ एवं डंब) – 19 पद