FINANCE

डाक घर की PPF, SSY, SCSS, FD, NSC, MIS में किया है निवेश; जानें किस सर्विस का कितना चार्ज

पोस्ट ऑफिस सेविंग्स स्कीम में अकाउंट खुलवाने के बाद अलग-अलग कामों से संबंधित सर्विस चार्ज भी लिया जाता है.

Post Office Schemes Service Charges: पोस्ट ऑफिस (Post Office) की सेविंग्स स्कीम लोगों के लिए हमेशा से इन्वेस्टमेंट का एक अच्छा ऑप्शन रही हैं. इसकी वजह अच्छे रिटर्न के साथ-साथ पैसे के सुरक्षित होने की गारंटी है. दरअसल अगर कोई बैक डिफॉल्ट कर जाता है या दिवालिया हो जाता है, तो आपके कुल मिलाकर केवल 5 लाख रुपये सु​रक्षित होते हैं, फिर चाहे ​जमा कितनी भी क्यों न हो. वहीं पोस्ट ऑफिस में आपका एक-एक पैसा सुरक्षित होता है यानी यहां केवल 5 लाख रुपये ही सुरक्षित हैं, ऐसा नहीं है.

इसके अलावा भी एक वजह है, जो पोस्ट ऑफिस सेविंग्स स्कीम को आकर्षक बनाती है. वह है इन स्कीम्स में निवेश करने के लिए राशि बेहद कम होना. यहां आप 10 रुपये जैसे छोटे अमाउंट में भी निवेश शुरू कर सकते हैं.

पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स स्कीम्स

पोस्ट ऑफिस में निवेश के लिए कई स्मॉल सेविंग्स स्कीम मौजूद हैं, जैसे पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट, नेशनल सेविंग्स रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट, नेशनल सेविंग्स टाइम डिपॉजिट अकाउंट, नेशनल इनकम मंथली इनकम अकाउंट, सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम, पब्लिक प्रोविडेंट फंड, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट, किसान विकास पत्र, सुकन्या समृद्धि अकाउंट शामिल हैं. सभी स्कीम्स के फीचर्स अलग हैं.

इनमें से कुछ स्कीम्स में इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक की सीमा पर टैक्स बेनेफिट भी मिलता है. पोस्ट ऑफिस सेविंग्स स्कीम में अकाउंट खुलवाने के बाद अलग-अलग कामों से संबंधित सर्विस चार्ज भी लिया जाता है.

ये हैं सेविंग्स स्कीम्स पर सर्विस चार्ज

  • डुप्लीकेट पास बुक जारी कराने के लिए 50 रुपये की फीस है.
  • अकाउंट स्टेटमेंट और डिपॉजिट रसीद को जारी करने के लिए 20 रुपये हर मामले के लिए जाते हैं.
  • सर्टिफिकेट के खो जाने या खराब हो जाने पर पास बुक जारी करने के लिए 10 रुपये प्रति रजिस्ट्रेशन की फीस है.
  • नॉमिनेशन को कैंसिल करना या बदलने के लिए 50 रुपये देने होंगे.
  • अकाउंट को ट्रांसफर करने के लिए 100 रुपये का चार्ज लगेगा.
  • अकाउंट की प्लेजिंग के लिए 100 रुपये की फीस होगी.
  • सेविंग्स बैंक अकाउंट में चेक बुक जारी करने के लिए एक कैलेंडर ईयर में 10 चेक तक कोई फीस नहीं है, लेकिन उसके बाद 2 रुपये प्रति चेक की फीस होगी.
  • चेक के बाउंस हो जाने पर 100 रुपये का चार्ज होगा.

(इन सर्विस चार्ज पर उपयुक्त टैक्स का भी भुगतान करना होगा.)

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top