OFFICENEWS

ऋषभ पंत का कमाल, ICC Test Rankings में रोहित शर्मा की बराबरी की, नंबर 7 पर पहुंचे

भारतीय टीम के विकेटकीपर और बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की

नई दिल्ली. अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में बड़े मैच विनर साबित हुए ऋषभ पंत ने अब एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 7 पर पहुंच गए हैं जो कि उनके करियर की बेस्ट रैंकिंग है. ऋषभ पंत टेस्ट रैंकिंग में रोहित शर्मा की बराबरी पर पहुंच गए हैं उनकी रैंकिंग भी नंबर 7 है. इन दोनों बल्लेबाजों के साथ न्यूजीलैंड के हेनरी निकोल्स भी नंबर 7 पर ही हैं. इन तीनों खिलाड़ियों के 747 अंक हैं. बता दें पंत ने इंग्लैंड सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर 7 स्थानों की छलांग लगाई है और अब वो बाबर आजम और विराट कोहली से पीछे हैं. बता दें ऋषभ भारत के पहले विकेटकीपर हैं जिन्होंने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की टॉप 10 में जगह बनाई है.

आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग के मुताबिक केन विलियमसन नंबर 1 पर बरकरार हैं. स्टीव स्मिथ दूसरे और मार्नस लाबुशेन भी तीसरे नंबर पर बरकरार हैं. जो रूट चौथे, कप्तान विराट कोहली पांचवें और बाबर आजम छठे नंबर पर हैं. 7वें नंबर पर ऋषभ पंत, रोहित शर्मा और न्यूजीलैंड के हेनरी निकोल्स हैं. डेविडन वॉर्नर दसवें नंबर पर हैं.

ऋषभ पंत का दमदार प्रदर्शन
ऋषभ पंत ने पिछली दो टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी टेस्ट रैंकिंग में सुधार किया है. ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की. पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 68.50 की औसत से 274 रन बनाए. इसके बाद इंग्लैंड सीरीज में 23 साल के इस खिलाड़ी के बल्ले से 54 की औसत से 270 रन निकले. यही वजह है कि पंत अब टेस्ट रैंकिंग में नंबर 7 पर पहुंच गए हैं.
टी20 टीम में भी वापसी

इंग्लैंड के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन के बाद ऋषभ पंत की टी20 टीम में भी वापसी हुई है. भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 12 मार्च से टी20 सीरीज खेलनी है जिसमें पंत को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है. हालांकि केएल राहुल उनकी गैरमौजूदगी में विकेटकीपिंग करते रहे हैं देखना ये है कि किसे मौका मिलता है.

अश्विन भी दूसरे नंबर पर पहुंचे
इंग्लैंड के बल्लेबाजों में खौफ पैदा करने वाले भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने गेंदबाजों की रैंकिंग में महत्वपूर्ण सुधार किया है. सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये अश्विन न्यूजीलैंड के नील वैगनर को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं. वह अगस्त 2017 के बाद पहली बार इस स्थान पर पहुंचे हैं. अश्विन ऑलराउंडरों की सूची में शाकिब अल हसन से ऊपर चौथे स्थान पर हैं.

पटेल ने चौथे टेस्ट में नौ विकेट लिये जिससे वह 552 अंकों के साथ आठ पायदान ऊपर 30वें स्थान पर पहुंच गये हैं. अपने पहले तीन टेस्ट के बाद केवल दो गेंदबाजों पूर्व भारतीय लेग स्पिनर नरेंद्र हिरवानी (564) और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज चार्ली टर्नर (553) ने उनसे अधिक रेटिंग अंक हासिल किये थे. इंग्लैंड के डेन लॉरेन्स बल्लेबाजों की सूची में 47 पायदान ऊपर 93वें स्थान पर पहुंच गये हैं जबकि जेम्स एंडरसन गेंदबाजों की तालिका में दो पायदान आगे चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top