UPPSC Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की भर्ती (UPPSC Recruitment 2021) के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. पात्रता और आवेदन संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की भर्ती (UPPSC Recruitment 2021) के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इस पद के (UPPSC Recruitment 2021) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए वे UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर 5 अप्रैल, 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
जानें आवेदन संबंधी डिटेल्स
उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि इस भर्ती (UPPSC Recruitment 2021) प्रक्रिया के तहत 337 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इसमें से 228 रिक्तियां सामान्य भर्ती के लिए हैं और 109 विशेष भर्ती के लिए हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 मार्च से शुरू हो गया है.
UPPSC Recruitment 2021 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 5 मार्च
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 5 अप्रैल
UPPSC Recruitment 2021 के लिए शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए.
UPPSC Recruitment 2021 के लिए आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयुसीमा 21 वर्ष से 41 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
UPPSC Recruitment 2021 के लिए आवश्यक लिंक
इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस लिंक uppsc.up.nic.in/Notifications.aspx को ओपन करके इन पदों (UPPSC Recruitment 2021) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक uppsc.up.nic.in/View_Enclosure.aspx?ID=305&flag=E&FID=617 के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन (UPPSC Recruitment 2021 Notification) भी देख सकते हैं.