OFFICENEWS

IPL 2021: भारत के 5 शहरों में 9 April से 30 June तक होंगे मुकाबले-रिपोर्ट

IPL

बीसीसीआई (BCCI) ने अब तक आईपीएल 2021 (IPL 2021) का औपचारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन इस मेगा टी-20 लीग का आयोजन अप्रैल और मई के महीने में होना तय माना जा रहा है. पिछला सीजन यूएई (UAE) में बायो बबल में आयोजित किया गया था जिसे मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने जीता था.

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस को आईपीएल 2021 (IPL 2021) की तारीखों का बेसब्री से इंतजार है. हालांकि अभी 5 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जानी है. जिसके 12 दिन बाद यानी 9 अप्रैल से इस मेगा टी-20 लीग की शुरुआत हो सकती है.

ये जानकारी बीसीसीआई (BCCI) के एक सूत्र ने शनिवार को दी. इंग्लैंड (England) के खिलाफ वनडे  सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच पुणे (Pune) के एमसीए स्टेडियम (MCA Stadium) में 28 मार्च को खेला जाएगा. आईपीएल 2021 (IPL 2021) का शेड्यूल भारत के इंटरनेशनल प्रोग्राम को ध्यान में रखते हुए तय किया गया है.

बीसीसीआई (BCCI) के एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘हमने अंतिम रूप से फैसला लिया है कि आईपीएल (IPL) 9 अप्रैल से शुरू होगा और 30 मई को खत्म होगा. अगले हफ्ते संचालन समिति की बैठक (Governing Council Meeting) के दौरान तारीखों और स्थानों को औपचारिक मंजूरी मिल जाएगी.’

कोविड-19 महामारी के असर को कम करने के लिए बीसीसीआई ने मौजूदा हालात में आईपीएल मैचों को 5 शहरों चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, दिल्ली और अहमदाबाद में आयोजित करने का फैसला लिया है. मुंबई शहर को मैचों की मेजबानी के लिए मंजूरी लेनी होगी क्योंकि महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़े है.

चेन्नई (Chennai) और कोलकाता (Kolkata) को मैचों का आवंटन अगले कुछ सप्ताहों में होने वाले विधान सभा चुनाव (Assembly Election) को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा. आईपीएल 2020 (IPL 2020) को यूएई (UAE) में बायो बबल में आयोजित किया गया था जिसे मुंबई इंडियंस ने जीता था.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top