GADGETS

Vivo X60 सीरीज़ के स्मार्टफोन भारत में इस महीने होंगे लॉन्च! मिलेगा 120Hz का डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी

वीवो जल्द भारत में अपना नई स्मार्टफोन सीरीज़ वीवो X60 लॉन्च करने वाली है. कहा जा रहा है कि इसे मार्च में पेश किया जाएगा, और इसमें 120Hz का डिस्प्ले दिया जाएगा…

Vivo इस महीने के आखिर में अपना नई स्मार्टफोन सीरीज़ वीवो X60 भारत में लाने की तैयारी में है. जहां वीवो X सीरीज़ स्मार्टफोन फोटोग्राफी पर फोकस करते है, वहीं कंपनी ने वीवो विजन+ की पहल की है, जिससे भारत में मोबाइल फोटोग्राफी को प्रमोट किया जा सके. इस पहल के अंतर्गत Vivo X60 सीरीज़ कंपनी की पहली सीरीज होगी. जानकारी के लिए बता दें कि वीवो X60 सीरीज़ को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. इसके अलावा इसके प्रो+ वेरिएंट को जनवरी में उतारा गया था. इस सीरीज़ में तीन स्मार्टफोन्स Vivo X60, Vivo X60 Pro और Vivo X60 Pro+ है. आइए जानते हैं किन फीचर्स के साथ आ सकती है Vivo X60…

वीवो के Vivo X60 और वीवो X60 Pro में 120Hz का रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले है, जो कि फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. इस फोन में 92.7% का अस्पेक्ट रेशियो और HDR10 और HDR10+ का सपोर्ट मिलता है. इन दोनों स्मार्टफोन के सिर्फ स्क्रीन का फर्क है. वीवो X60 में आपको फ्लैट स्क्रीन मिलती है, वहीं वीवो X60 प्रो में कंपनी ने डुअल कर्व्ड स्क्रीन दी है.

वीवो X60 सीरीज़ में सैमसंग का Exynos 1080 चिपसेट दिया गया है. वीवो X60 12 जीबी तक के रैम और 256 जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. वहीं, वीवो X60 प्रो सिर्फ एक ही वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है. वीवो X60 सीरीज़ के दोनों फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड OriginOS आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करते हैं.
दोनों फोन में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा
कैमरे के तौर पर वीवो X60 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल का SONY IMX598 प्राइमेरी सेंसर के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 5 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है. वीवो X60 प्रो की बात करें तो इसमें यूज़र को क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, और साथ ही इसमें दो 13 मेगापिक्सल है. जानकारी के लिए बता दें कि इसमें से एक टेलीफोटो और एक अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ आते हैं.

इसके अलावा इसमें एक 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा भी दिया गया है. वीवो X60 प्रो में 5x ऑप्टिकल जूम और 60x सुपरजूम भी मिलता है. सेल्फी के लिए इन दोनों स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए वीवो X60 में 4200mAh की बैटरी और वीवो X60 प्रो में 4300mAh की बैटरी दी गई है. ये दोनों बैटरी 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top