अगर आप कही इन्वेस्टमेंट करने का प्लान कर रहे हैं तो LIC की इस पॉलिसी में रोजना सिर्फ 11 रुपये (सालाना 4000 रुपये) देकर कई सारे फायदें उठाए जा सकते है.
नई दिल्ली. अगर आप कही इन्वेस्टमेंट करने का प्लान कर रहे हैं और मन में ये दुविधा है कि कैसे और कहां इन्वेस्ट करें. तो हम आपको बताते हैं कि LIC की एक स्कीम के बारे में जहां निवेश कर आप बढ़िया मुनाफ़ा कम सकते हैं. हम बात कर रहे हैं एलआईसी SIIP की जहां निवेश करना अच्छा माना जा रहा है. एलआईसी के दो यूनिट-लिंक्ड प्लान, एलआईसी निवेश प्लस प्लान (UIN 512L317V01) और एलआईसी SIIP (UIN 512L334V01) प्लान हैं. एलआईसी निवेश प्लस सिंगल प्रीमियम, नॉन पार्टिसिपेटिंग, यूनिट-लिंक्ड और व्यक्तिगत जीवन बीमा है, जो पॉलिसी की अवधि के दौरान बीमा के साथ निवेश का भी विकल्प देता है.
>> प्लान लेने वाला सिंगल प्रीमियम की राशि का चयन कर सकता है.
>> पॉलिसी लेने वाले को कितनी राशि जमा करनी है वह चुन सकता है.
>> उसके पास पॉलिसी लेते समय बेसिक सम एश्योर्ड चुनने की भी सुविधा है.
>> आप इन दोनों योजनाओं को ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है.
एलआईसी का SIIP
>> एलआईसी का एसआईआईपी एक नियमित प्रीमियम, नॉन पर्टिसिपेटिंग, यूनिट लिंक्ड, व्यक्तिगत जीवन बीमा योजना है जो पॉलिसी की अवधि के दौरान बीमा के साथ निवेश प्रदान करता है.
>> पॉलिसी लेने वाले उस देय प्रीमियम राशि का चयन कर सकते हैं जिसे वह भुगतान करना चाहते हैं.
>> पॉलिसी की विशेष अवधि पूरी होने पर, वार्षिक प्रीमियम के प्रतिशत के रूप में गारंटिंड एडिशन्स को एक इन-फोर्स पॉलिसी के तहत यूनिट फंड में जोड़ा जाएगा.
>> न्यूनतम प्रीमियम देय 40000 रुपये (वार्षिक मोड के लिए) है जिसमें कोई अधिकतम प्रीमियम सीमा नहीं है.
>> पॉलिसी पूरी होने पर यूनिट फंड वैल्यू के बराबर राशि दी जाएगी. पॉलिसी के पांच साल पूरे होने के बाद पॉलिसी की शर्तों के मुताबिक इसमें से कुछ पैसा निकाला भी जा सकता है.
पॉलिसी के लाभ
>> जोखिम सुरक्षा उपलब्ध
>> यूनिट फंड वैल्यू के साथ गारंटीकृत लाभ
>> पॉलिसी मचुरटी यूनिट फंड वैल्यू
पात्रता
>> पॉलिसी में प्रवेश करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 90 दिन होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 65 वर्ष.