OFFICENEWS

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट आज से शुरू, भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश से होगा

क्रिकेट प्रशंसकों के लिए अगले कुछ दिन काफी बिजी होने वाले हैं. क्योंकि जहां एक तरफ टीम इंडिया दिन में इंग्लैंड के साथ टेस्ट मैच खेलने में व्यस्त है तो वहीं, दूसरी तरफ शाम ढलने तक शुक्रवार शाम 7 बजे से रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज की शुरुआत होने जा रही है.

रायपुर: आज से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंच चुके हैं. रायपुर के शहीद वीरनारायण स्टेडियम में इस टूर्नामेंट का का आगाज होगा. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसका शुभारंभ करेगें.

इस टूर्नामेंट में छह देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं- भारत, बंग्लादेश, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम. भारत की ओर से मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान, युवराज सिंह, ब्रायन लारा, जोंटी रोड्स, केविन पीटरसन, मोहम्मद नजीमुद्दीन सहित अनेक दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है. इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ 5 मार्च को होगा. इसके बाद 9 और 13 मार्च को भारत का मुकाबला अन्य टीमों के साथ होगा. इस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल 17 और 19 मार्च को खेला जाएगा. वहीं, फाइनल मुकाबला 21 मार्च को होगा.

इंडिया लीजेंड्स का सामना बांग्लादेश लीजेंड्स से
इंडिया लीजेंड्स की अगुवाई की सचिन तेंदुलकर जबकि बांग्लादेश लीजेंड्स टीम की कमान मोहम्मद रफीक के हाथों में होगी. इंडिया लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के अलावा श्रीलंका लेजेंड्स, साउथ अफ्रीका लीजेंड्स, वेस्टइंडीज लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स की टीमें भी इसमें भाग ले रही है.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की शुरूआत पिछले साल हुई थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था और इसके चार मैचों का ही आयोजन हो सका था. इंडिया लीजेंड्स ने उस समय टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की थी और लगातार दो मैच जीते थे. इंडिया लीजेंड्स को इस मुकाबले में भी जीत का दावेदार माना जा रहा है.

बांग्लादेश लीजेंड्स में भी रफीक, खालिद महमूद, मोहम्मद शरीफ, मुशफिकुर रहमान, मैमून उर रशीद, नफीस इकबाल, अब्दुर रज्जाक, खालिद मसूद जैसे सुपरस्टार हैं. हालांकि टी20 और आईपीएल अनुभव के कारण सचिन की टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा है. सचिन को भी आईपीएल के शुरुआती सालों में मुंबई इंडियंस का नेतृत्व करने का अनुभव है. उनके अलावा वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और हाल में टीम से जुड़े विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान टीम की बल्लेबाजी क्रम को मजबूती देंगे.

टीमें (संभावित) :
इंडिया लेजेंड्स : सचिन तेंदुलकर (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, नमन ओझा, जहीर खान, प्रज्ञान ओझा, नोएल डेविड, मुनाफ पटेल, इरफान पठान, मनप्रीत गोनी, एस. बद्रीनाथ और विनय कुमार.

बांग्लादेश लीजेंड्स : मोहम्मद रफीक (कप्तान), खालिद महमूद, मोहम्मद शरीफ, मुश्फिकुर रहमान, मैमून राशीद, नफीस इकबाल, अब्दुर रज्जाक, खालिद मशूद, हनन सरकार, जावेद उमर, राजिन सालेह, मेहराब हुसैन, आफताब अहमद, आलमगीर कबीर.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top