JOB ALERTS

यूपी-उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों की भरमार! मार्च की 6 सबसे बड़ी जॉब, ऐसे करें अप्लाई

जानें कहां है सरकारी नौकरी पाने का बंपर मौका और कैसे कर सकते हैं अप्लाई…

नई दिल्ली: अगर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और तलाश है बस एक मौके की, तो हम आपको रास्ता ढूंढने में मदद कर सकते हैं. हम आपको बताएंगे इस महीने की 8 सबसे बड़ी नौकरियों के बारे में, जिन्हें आप अपनी लगन से क्लियर कर सरकारी नौकरी पा सकते हैं. 

1.  शिक्षक भर्ती: 1984 पद, 3 मार्च से शुरू आवेदन प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश के एडेड जूनियर हाई स्कूल की तरफ से अधिसूचना जारी कर प्रिंसिपल और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति की जानी है. अधिसूचना के अनुसार कुल 1894 पद खाली हैं, जिनके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं. 3 मार्च से इसका एप्लीकेशन  प्रोसेस शुरू हो रहा है. अभ्यर्थी योग्यता, चयन प्रक्रिया आदि जानकारियों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

2. Indian Army के टेक्नीकल ग्रेजुएट कोर्स में एंट्रेंस के लिए आवेदन
इंडियन आर्मी ने टेक्नीकल ग्रेजुएट कोर्स के लिए 40 सीटों पर आवेदन मांगे हैं. इंडियन आर्मी रिक्रूटमेंट की वेबसाइट पर जारी अधिसूचना के अनुसार योग्य और अविवाहित इंजीनियरिंग ग्रेजुएट 26 मार्च तक आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. यह कोर्स (TGC) भारतीय सेना में स्थायी कमीशन के लिए Indian Military Academy, देहरादून में जुलाई से शुरू होगा. 

3. RBI Recruitment, 10 मार्च तक करें अप्लाई
Reserve Bank of India (RBI) लीगल ऑफिसर ग्रेड बी, मैनेजर (टेक – सिविल) ग्रेड-बी, असिस्टेंट मैनेजर (राजभाषा) ग्रेड ए और  असिस्टेंट मैनेजर (प्रोटोकॉल और सुरक्षा) ग्रेड ए के पदों के लिए जॉब ऑफर कर रहा है. इसके लिए आपको ऑनलाइन ही अप्लाई करना होगा. उम्मीदवार RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सारी जानकारी  ले सकते हैं. 

4. Supreme Court Recruitment: जूनियर ट्रांसलेटर के लिए करें अप्लाई
उच्चतम न्यायालय ने जूनियर ट्रांसलेटर के पदों के लिए नियुक्ति निकाली हैं. एप्लीकेशन प्रोसेस 15 फरवरी से शुरू हो चुका है. कैंडिडेट 13 मार्च तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. जॉब मिलने पर हर महीने लगभग 44,000 रुपये सैलेरी मिल सकती है. 

5. BSF में निकलीं भर्तियां, सैलरी 3.5 लाख
बॉर्डर सेक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने अधिसूचना जारी कर, ग्रुप ए, बी और सी के पदों पर आवेदन निकाले हैं. इनमें  कैप्टन / पायलट (DIG), कमांडेंट (पायलट), डिप्टी चीफ इंजीनियर, सीनियर एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर के लिए नियुक्ति निकाली है.

6. Multi Tasking Recruitment: 2500 पदों पर भर्ती, 12 मार्च तक करें अप्लाई
Joint Recruitment Board ने मल्टी टास्किंग के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके जरिए 2500 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक अभ्यर्थी DESMP (Directorate of Employement Services And Manpower Planning), त्रिपुरा राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 12 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं. 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top