ऐसा नहीं है कि इन रिचार्ज प्लान्स (Recharge Plans) में सिर्फ डबल डेटा ही मिल रहा है. यूजर्स को इन सभी प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिल रही है. यूजर्स किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स रोजाना फ्री SMS भी कर सकते हैं.
नई दिल्ली: अगर आप अपने मोबाइल में खूब इंटरनेट (Internet) इस्तेमाल करते हैं तो जाहिर सी बात है कि आपको ज्यादा डेटा की जरूरत होती होगी. इन दिनों सभी मोबाइल यूजर्स ऐसे प्लान खरीदना चाहते हैं जहां कम कीमत में ज्यादा डेटा मिले. तो चलिए आज हम आपको वोडाफोन- आइडिया (Vi) के ऐसे रिचार्ज प्लान्स की जानकारी देते हैं जिनमें दोगुना डेटा मिलता है.
1.5GB की बजाए 3GB डेटा रोजाना
टेक साइट telecomtalk के मुताबिक Vi कई ऐसे प्लान ऑफर कर रही है जिनमें इंटरनेट का डबल डोज मिलता है. Vi के जिन प्लान्स में पहले 1.5GB डेटा मिलता था. अब उनमें रोजाना 3GB डेटा दिया जा रहा है. बताते चलें कि पहले Vi सिर्फ अपने 2GB वाले डेटा प्लान में हो दोगुना डेटा ऑफर करती थी.
इन प्लान्स में मिल रहा है डबल डेटा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक Vi के 249 रुपये, 399 रुपये और 599 रुपये वाले प्लान में अब डबल डेटा मिल रहा है. ये प्लान रोज 1.5 जीबी डेटा वाले हैं, जिनमें ऑफर के तहत रोज 3 जीबी डेटा दिया जाएगा. बताते चलें कि इन प्लान्स की वैलिडिटी 28 दिन से लेकर 84 दिन तक की है.
साथ मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और मुफ्त SMS
ऐसा नहीं है कि इन रिचार्ज प्लान्स (Recharge Plans) में सिर्फ डबल डेटा ही मिल रहा है. यूजर्स को इन सभी प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिल रही है. यूजर्स किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स रोजाना फ्री SMS भी कर सकते हैं.
बताते चलें कि इन प्लान्स में Vi Movies & TV Classic का मुफ्त एक्सेस, वीकेंड डेटा रोलओवर, और Binge All Night की सुविधा भी मिलती है. वीकेंड डेटा रोलओवर के तहत सोमवार से शुक्रवार तक बचे चुके डेटा का इस्तेमाल वीकेंड पर किया जा सकता है. जबकि बिंज ऑल नाइट के तहत रोज रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल किया जा सकता है.