Automobile

Bajaj Pulsar 180 का नया अवतार भारत में लॉन्च, जानें क्या है कीमत

नई दिल्ली।
2021 Bajaj Pulsar 180: 
बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपनी नई Bajaj Pulsar 180 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में 1,07,904 रुपये की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है। इस नए अवतार में स्पोर्ट स्प्लिट सीट्स, ब्लैक अलॉय व्हील्स और इनफिनिटी एलईडी टेल लैंप दिए गए हैं।

इंजन

Bajaj Pulsar 180 में पावर के लिए 178.6 सीसी,4-स्ट्रोक, SOHC 2-वाल्व, एयर कूल्ड, बीएस6 कम्प्लायंट वाला DTS-i Fi इंजन दिया है।

परफॉर्मेंस

Bajaj Pulsar 180 का इंजन 8500 आरपीएम पर 17 bhp की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14.52 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

ट्रांसमिशन

Bajaj Pulsar 180 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

डायमेंशन

Bajaj Pulsar 180 की लंबाई 2035 मिलीमीटर, चौड़ाई 765 मिलीमीटर और ऊंचाई 1115 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1345 मिलीमीटर है। इसकी सैडल हाइट 800 मिलीमीटर है।

सस्पेंशन

Bajaj Pulsar 180 के फ्रंट में एंटी फ्रिक्शन ब्रश के साथ टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में नाइट्रॉक्स शॉक के साथ 5-वे अडजस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है।

ब्रेक

Bajaj Pulsar 180 के फ्रंट में 280 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है।

फ्यूल क्षमता

Bajaj Pulsar 180 में 15 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसका कर्ब वजन 151 किलोग्राम है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top