NEWS

बुजुर्ग और बीमार लोगों के Vaccination की तैयारी, केंद्र ने राज्यों को दिए निर्देश, March से शुरू हो सकता है टीकाकरण

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को भेजे अपने पत्र में कहा है कि 50 साल से अधिक और बीमार लोगों के वैक्सीनेशन के संबंध में स्वास्थ्य अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए जाएं. वहीं, केरल, महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. 

नई दिल्ली: हेल्थ और फ्रंट लाइन वर्कर्स (Health and Front Line Workers) के बाद अब आम जनता को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाने की तैयारी हो रही है. अगले महीने यानी एक मार्च से 50 साल से अधिक उम्र के लोगों के साथ-साथ बीमार लोगों का टीकाकरण शुरू हो सकता है. इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Rajesh Bhushan) ने राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है. इस पत्र में कहा गया है कि राज्य सभी प्रकार के स्वास्थ्य केंद्रों में व्यापक पैमाने पर टीकाकरण की तैयारियां करें, क्योंकि मार्च में 50 साल से अधिक और बीमार लोगों का वैक्सीनेशन शुरू किया जाना है.

हफ्ते में चार दिन चले Program

स्वास्थ्य सचिव (Union Health Secretary) ने अपने पत्र (Letter) में राज्यों से कहा है कि वे एक मार्च से सभी स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण की तैयारी शुरू करें. इनमें अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर उप केंद्र तक शामिल हैं. टीकाकरण (Vaccination) के लिए इन केंद्रों में आवश्यक कोल्डचेन तैयार करने और यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि सप्ताह में कम से कम चार दिन कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जाए और एक मार्च से यह विस्तारित स्वरूप में हो.

कई ने नहीं लगवाई Vaccine

हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्य सचिवों को कहा गया है कि वह स्वास्थ्य अधिकारियों को इस बारे में दिशा-निर्देश जारी किए जाएं. स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू हुआ था और 18 फरवरी को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है. उन्होंने कहा कि हालांकि काफी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता अभी टीका लगाने नहीं आए हैं. इसलिए यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ऐसे सभी लोगों को टीका लगाया जाए.

Corona के बढ़ते मामलों से चिंता

भूषण ने कहा कि 50 साल से अधिक उम्र को पंजीकृत करने के लिए कोविन में भी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि देश में 50 साल से अधिक उम्र के एवं बीमार व्यक्तियों की संख्या करीब 27 करोड़ के करीब होने का अनुमान है. वहीं, केरल, महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. इन राज्यों में पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में अचानक से तेजी देखने को मिली है. इसकी सबसे बड़ी वजह लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही भी है.

Pune में लगी ये पाबंदी

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने महाराष्ट्र सरकार को फिर से मुसीबत में डाल दिया है. सरकार ने संक्रमण की रोकथाम के लिए कई कदम उठाए हैं. इसके तहत पुणे जिला प्रशासन ने कुछ पाबंदियां लागू करने का फैसला किया है, जिसमें रात 11 बजे से सुबह 6 बजे के बीच लोगों के गैर-जरूरी आवागमन पर प्रतिबंध शामिल है. राज्य सरकार ने कहा कि कंटेनमेंट जोन का निर्माण, COVID-19 देखभाल केंद्रों की फिर से स्थापना, संक्रमितों के संपर्क में आए व्यक्तियों का पता लगाना और जांच में वृद्धि करके संक्रमण को रोकने के प्रयास किए जाएंगे. आंकड़ों के अनुसार शनिवार को पुणे डिवीजन में कोरोना के 998 नए मामले सामने आए, और नौ मरीजों की मौत हुई.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top