JOB ALERTS

Sarkari Naukri: डेटा एंट्री ऑपरेटर, रिसर्च ऑफिसर सहित कई पदों पर वैकेंसी, 45000 तक सैलरी

Recruitment notification: एनआईटी रायपुर और एनआईआईआरएनसीडी सहित विभिन्न संस्थानों में रिसर्च ऑफिसर, डाटा एंट्री ऑपरेटर मल्टी टास्किंग जैसे पदों पर वैकेंसी है. इन पदों पर 10वीं पास से लेकर रिसर्च स्कॉलर तक आवेदन कर सकते हैं.

नई दिल्ली. बीटेक, एमटेक, एमएससी और 10वीं-12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए डेटा एंट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर प्रोग्रामर, टेक्नीशियन और रिसर्च असिस्टेंट जैसे पदों के लिए विभिन्न संस्थानों में वैकेंसी हैं. नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थी यहां आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आकर्षक सैलरी पैकेज ऑफर किए जा रहे हैं.

एनआईटी रायपुर
आवेदन की अंतिम तिथि- 24 फरवरी 2021

पदों का विवरण-
कुल पदों की संख्या- 06

ट्रेनी इंजीनियर – 02 पद. वेतनमान- 27000 रुपये प्रति माह.
ट्रेनी टेक्नीशियन I/ट्रेनी टेक्नीशियन II – 04 पद. 19000 रुपये प्रति माह.

आवश्यक योग्यता-
-ट्रेनी इंजीनियर- एमटेक/एमसीए/संबंधित विषय में एमएससी. साथ में दो साल कार्य का अनुभव भी होना चाहिए.

-ट्रेनी टेक्नीशियन I/ट्रेनी टेक्नीशियन II- संबंधित फील्ड में आईटीआई/डिप्लोमा या ग्रेजुएशन.
टेक्नीशियन I के लिए कम से कम तीन साल और टेक्नीशियन II पद के लिए दो साल कार्य का अनुभव.

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ स्पीच एंड हीयरिंग, मैसूर

आवेदन की अंतिम तिथि- 03 मार्च 2021
कुल पद – 07

रिसर्च ऑफिसर- 06 पद. वेतनमान- 30000-45000 रुपये प्रति माह
डेटा एंट्री ऑपरेटर- 01 पद. वेतनमान 20000 रुपये प्रति माह

आवश्यक योग्यता-

रिसर्च ऑफिसर- अलग-अलग प्रोजेक्ट के अनुसार योग्यता भिन्न-भिन्न है. इन पदों के लिए एमएसी स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉज/ बीएड/एमएससी ऑडियोलॉजी योग्यता मांगी गई है.

डाटा एंट्री ऑपरेटर- कॉमर्शियल प्रैक्टिस में डिग्री या डिप्लोमा और साथ में अंग्रेजी व कन्नड़ भाषा में 40 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड भी जरूरी है.

नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर इंप्लीमेंटेशन रिसर्च ऑन नॉन कम्युनिकेबल डिजीज, जोधपुर (NIIRNCD)

NIIRNCD में विभिन्न पदों के लिए 09 मार्च 2021 को वॉक-इन रीटेन टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है.

पदों का विवरण-
कंप्यूटर प्रोग्रामर- 01. वेतनमान- 32000 रु‌. प्रति माह
रिसर्च असिस्टेंट- 01. वेतनमान- 31000 रुपये प्रति माह
टेक्नीशियन III- 10 पद . वेतनमान-18000 रुपये प्रति माह
मल्टी टास्किंग वर्कर- 06 पद. वेतनमान- 15000 रुपये प्रति माह

आवश्यक योग्यता –
कंप्यूटर प्रोग्रामर – एमसीए डिग्री आवश्यक है.
रिसर्च असिस्टेंट- जूलॉजी/बायो केमिस्ट्री/बायो टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन डिग्री
टेक्नीशियन III- साइंस विषयों के साथ 12वीं पास और मेडिकल लैब में एक साल का डिप्लोमा
मल्टी टास्किंग वर्कर हाई स्कूल पास होना चाहिए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top