EDUCATION

Delhi Nursery Admission 2021: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, एज लिमिट में किया गया ये बदलाव

Delhi Nursery Admissions 2021 Schedule: कोरोना के चलते दिल्ली में लगभग 1700 स्कूलों के लिए नर्सरी एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस बार दिल्ली सरकार ने उम्र सीमा में 30 दिन की छूट दी है.   

नई दिल्ली: दिल्ली में नर्सरी के लिए एडमिशन प्रोसेस (Delhi Nursery Admission) शुरू हो चुका है. इस बार दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने नर्सरी में एडमिशन के नियमों में बदलाव करते हुए उम्र सीमा में छूट दी है. हालांकि उम्र की गणना 31 मार्च के आधार पर ही की जाएगी. 

30 दिन की छूट

बता दें, उम्र के आधार पर दिल्ली में बच्चों को KG अथवा कक्षा 1 में एडमिशन दिया जाता है. शिक्षा निदेशालय के नियमों के मुताबिक नर्सरी में 3 से 4 साल के बच्चे, KG में 4 से 5 साल के बच्चे और कक्षा एक में 5 से 6 साल के बच्चे एडमिशन पा सकते हैं. इस बार दिल्ली सरकार ने उम्र सीमा में 30 दिन की छूट दी है. यानी यदि बच्चे की उम्र 31 मार्च 2021 तक 4 साल 1 माह हो चुकी है तो अब KG के बजाय बच्चा नर्सरी में ही ए़डमिशन पा सकता है.

10 फरवरी को हुआ था ऐलान 

बता दें, बीती 10 फरवरी को ही दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने नर्सरी एडमिशन (Delhi Nursery Admission) की प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया है. नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया (Delhi Nursery Admissions 2021 Schedule) 18 फरवरी से शुरू हो चुकी है. नर्सरी में एडमिशन के लिए 4 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. पहली एडमिशन लिस्ट 20 मार्च को जारी की जाएगी. 31 मार्च 2021 तक एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. 

Delhi Nursery Admissions 2021 Important Date:

नर्सरी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया: 18 फरवरी, 2021
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 4 मार्च, 2021
एडमिशन के लिए पहली लिस्ट: 20 मार्च 2021
दूसरी लिस्ट: 25 मार्च, 2021
एडमिशन प्रक्रिया कब तक: 31 मार्च, 2021
कक्षाओं की शुरुआत: 1 अप्रैल 2021

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top