Vastu Tips For Wealth: कई बार हम काफी मेहनत के बाद भी उसका बेहतर फल नहीं पाते. कई जतन के बाद भी तरक्की नहीं मिलती. कहा गया है कि घर में पेड़ पौधे लगाने से जहां स्वास्थ्य बेहतर रहता है, वहीं घर में खुशहाली भी आती है. वहीं वास्तु शास्त्र में भी कुछ ऐसी बातें बताई गई हैं जिन्हें जीवन में उतार लें तो आर्थिक तंगी और जीवन में फैली नकारात्मकता को दूर करने में मदद मिल सकती है. आज आप कुछ ऐसे पौधों के बारे में जानिए जिन्हें अपने घर में लगा कर आप आर्थिक संपन्नता और खुशहाली लाने में सफल हो सकते हैं.
1/ 8
Vastu Tips For Wealth: वास्तु के अनुसार घर में कुछ विशेष पौधों को लगाना शुभ माना जाता है. ये तरक्की में सहायक होते हैं और खुशहाली लाते हैं. साथ ही ये पेड़-पौधे घर की नकारात्मक ऊर्जा को भी दूर करते हैं. इनके प्रभाव से आमदनी बढ़ती है और घर में सुख-समृद्धि आती है. आइए जानें इन पौधों के बारे में-Image Credit: Maria-Orlova/Pexels
2/ 8
घर में हल्दी का पौधा लगाना शुभ माना जाता है. यह बेहद गुणकारी होता है. इसे अपने घर में जरूर लगाया जाना चाहिए. घर से नेगेटिव एनर्जी दूर होती है. Image Credit:SmallGarden/Youtube
3/ 8
केले का पेड़ घर के गार्डन में लगाने से सुख, चैन बरकरार रहता है. हिंदू धर्म में केले के पेड़ को भगवान विष्णु का प्रतीक माना गया है. घर की पूर्व-उत्तर दिशा में इस पौधे को लगाना चाहिए.
4/ 8
सफेद मदार का पौधा शुभ माना गया है. घर के गार्डन में उत्तर-पूर्व दिशा में इस पौधे को लगाने से घर में धन का प्रवाह बना रहता है और मां लक्ष्मी की कृपा भी रहती है. कपल्स में प्रेम बढ़ता है. इससे दुश्मन की सारी चालें विफल होती है और वो परास्त होते हैं.
5/ 8
तुलसी को हिंदू धर्म में काफी शुभ और पवित्र पौधा माना गया है. इसकी पूजा करने का रिवाज भी है. कई लोग इसे घर के मेनगेट पर भी रखते हैं. यह पौधा घर में सकारात्मकता लाता है. तुलसी का पौधा यदि उत्तर-पूर्व में लगाया जाए तो घर में धन की कमी नहीं होती है.
6/ 8
हिंदू धर्म के मुताबिक आंवले के पेड़ में भगवान ब्रह्मा, विष्णु और महेश जी का वास माना जाता है. मान्यता है कि जो इस पेड़ को लगता है उसके पाप-दोष नष्ट हो जाते हैं. उनकी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं.
7/ 8
हिंदू धर्म में अशोक का पेड़ काफी शुभ माना जाता है. इसे लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आता है और सभी प्रकार के दोष ख़त्म हो जाते हैं. घर के उत्तर में अशोक के पौधे को लगाना चाहिए.
8/ 8
मान्यता है कि घर में नारियल का पेड़ जरूर लगाना चाहिए. इससे मान-सम्मान में वृद्धि होती है और खुशहाली आती है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)