मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री सुखदेव पानसे ने अपनी टिप्पणी में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को ‘नाचने-गाने वाली’ कहा था. इस टिप्पणी के बारे में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने जोरदार जवाब दिया है.
नई दिल्ली: अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों लगातार आगामी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं. लेकिन इस सबके साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव हैं. ऐसे में वह अपने ऊपर उठने वाले हर सवाल का करारा जवाब देने के लिए भी मशहूर हो चुकी हैं. अब कंगना रनौत ने शुक्रवार शाम को मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री सुखदेव पानसे की अपमानजनक टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह एक राजपूत महिला हैं जो हड्डियां तोड़ती हैं.
जानिए किसे दिया मुहतोड़ जवाब
पानसे ने अपनी टिप्पणी में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को ‘नाचने-गाने वाली’ कहा था. इस टिप्पणी के बारे में आईएएनएस के ट्वीट के आधार पर कंगना ने जोरदार जवाब दिया. इस जवाब में कंगना ने कई बॉलीवुड स्टार्स पर भी निशाना साधा है. अब कंगना का यह ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है. देखिए कंगना का यह जवाब…
ऐसा है कंगना का ट्वीट
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्विटर पर लिखा, ‘चाहे जो कोई भी हो, क्या वह यह जानता है कि मैं कोई दीपिका, कैटरीना या आलिया नहीं हूं..मैं अपनी तरह की केवल एकलौती हूं जिसने आइटम नंबर करने से इनकार कर दिया, बड़े हीरो (खान / कुमार) की फिल्में करने से इनकार कर दिया, जिसने पूरे बुलीवुडिया गैंग के पुरुषों-महिलाओं को अपने खिलाफ कर लिया. मैं एक राजपूत महिला हूं, मैं हड्डियां तोड़ती हूं.’
क्या लिखा था पानसे ने
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का यह ट्वीट आईएएनएस के उस ट्वीट के जवाब में आया, जिसमें लिखा था – ‘मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार में पूर्व मंत्री सुखदेव पानसे ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है, उन्हें नाचने-गाने वाली कहा है.’
इन फिल्मों में आएंगी नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना इन दिनों आगामी फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके अलावा वह जल्द ही जय ललिता की बायोपिक ‘थलाइवी’ में भी नजर आने वाली हैं.