सीआईएसएफ ने भारतीय सेना से रिटायर जवानों के लिए भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 15 मार्च 2021 से पहले आवेदन कर सकते हैं.
नई दिल्ली. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने सिपाही, एसआई और एएसआई के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए केवल भारतीय सेना से रिटायर हुए जवान ही आवेदन कर सकते हैं. सिपाही, एसआई व एएसआई के लिए कुल दो हजार पदों पर भर्तियां की जाएगी. आवेदन की अंतिम तारीख 15 मार्च 2021 निर्धारित की गई है.
आवेदन से पहले पढ़ें नोटिफिकेशन
इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी सीआईएसएफ की ओर से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तररह से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. नियमानुसार किया गया आवेदन की मान्य होगा. आनलाइन आवेदन पत्र में गलती या कमी पाए जाने पर उसे रद्द भी किया जा सकता है.
ऐसे करें आवेदन
आवेदन नोटिफिकेशन में दिए गए फॉर्म के जरिए ही किए जाएंगे. नोटिफिकेशन के अनुसार 50 साल से कम उम्र के एक्स सर्विस मैन ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति असम, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और गुजरात में की जाएगी. नियुक्त संविदा के आधार पर की जाएगी.
इन पदों पर होंगी भर्तियां
एसआई/एग्जीक्यूटिव – 63
एएसआई/एग्जीक्यूटिव – 187
हेड कांस्टेबल – 424
कांस्टेबल/ जीडी – 1326