Automobile

सिंगल चार्ज में जबरदस्त रेंज देते हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, इनकी हैंडलिंग भी है बेहद आसान

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत के ज्यादातर घरों में घरेलू कामों के लिए एक हलका टू-व्हीलर जरूर होता है। इसकी मदद से आप आस-पड़ोस में आसानी से घूम सकते हैं साथ ही मार्केट भी जा सकते हैं। हालांकि लगातार बढ़ रही पेट्रोल की कीमत की वजह से लोगों के लिए इन टू-व्हीलर्स को चलाना काफी मुश्किल होता जा रहा है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो आज हम आपको भारत में मिलने वाले सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आसानी से आपके बजट में फिट हो जाएंगे साथ ही इन्हें बच्चे या बुजुर्ग भी आसानी से चला सकते हैं।

Odysse E2Go Lite की एक्स शोरूम कीमत 52,999 रुपये रखी गई है। इस स्कूटर में 250 वॉट, 60 वोल्ट BLDC मोटर दी गई है। इसमें दो प्रकार की बैटरी विकल्प है जिनमें- 1.26 किलो वॉट आवर लिथियम-आयन बैटरी या 28एम्पेयर आवर लेड-एसिड बैटरी। इलेक्ट्रिक स्कूटर की अधिकतम स्पीड 25 कि.मी. प्रति घंटा है और यह फुल चार्ज पर 60 कि.मी. की रेंज के साथ आता है, जिसमें लगभग 3.5 से 4 घंटे लगते हैं।

Ampere Reo Elite

Ampere Reo Elite में 250 वॉट की मोटर दी गई है। इस स्कूटर में लेड एसिड बैटरी लगी हुई है। सिंगल चार्ज पर यह स्कूटर 55-65 किलोमीटर तक आसानी से चल सकता है। स्कूटर का कुल वजन 86 किलोग्राम है। अगर बात करें इस स्कूटर की कीमत की तो भारत में इसे 40,699 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। ये एक बेहद ही हल्का स्कूटर है जिसे आप रेगुलर कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 45,099 रुपये है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक 250 वॉट की मोटर दी गई है और यह एक लीड एसिड बैटरी के साथ आता है। इसी वजह से सिंगल चार्ज पर यह स्कूटर 55-65 किलोमीटर तक आसानी से चल सकता है। स्कूटर का कुल वजन 86 किलोग्राम है। Ampere Reo Elite में फीचर्स के तौर पर LED डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, USB चार्जिंग प्वाइंट और 4 कलर विकल्प – रेड, व्हाइट, ब्लू और ब्लैक दे रही है।

Hero Flash LA

Hero Flash LA में BLDC हब मोटर लगाई गई है जो 250W क्षमता की है। इस मोटर को बेहतरीन पावर देने के लिए 48V और 28AH क्षमता वाली बैटरी लगाई गई है। Hero Flash LA को ग्राहक 42,640 रुपये में खरीद सकते हैं है। अगर आप Hero Flash LA की रेंज जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर 50 किमी की रेंज देता है। चार्जिंग टाइम की बात की जाए तो इस स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज होने में 8 से 10 घंटे का समय लगता है। ये स्कूटर 25 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top