Female Priest Conducted Dia Mirza And Vaibhav Rekhi Wedding: दीया मिर्जा और वैभव रेखी शादी के बंधन में बंध गए। इस सेरिमनी में सीमित लोग ही शामिल हुए मगर यह शादी काफी चर्चा में रही।
महिला पुजारी ने कराई दीया मिर्जा-वैभव रेखी की शादी, सामने आई तस्वीरें तो लोगों ने की तारीफ
दीया मिर्जा ने 15 फरवरी को बिजनसमैन वैभव रेखी के साथ शादी कर ली। इस शादी में एक चीज सबसे खास रही जो लोगों का ध्यान खींच रही है। इसकी जानकारी भी तब हुई जब ऐक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की। क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं…
दीया ने की तारीफ
दरअसल, दीया और वैभव की शादी एक महिला पुजारी ने कराई। उनकी तारीफ करते हुए दीया ने ट्विटर पर लिखा, ‘हमारी शादी संपन्न कराने के लिए थैंक्यू शीला अट्टा। गर्व है कि साथ में हम बढ़ सकते हैं।’
मुंबई स्थित घर पर हुई शादी
बता दें, दीया की शादी उनके मुंबई स्थित घर पर हुई थी जिसमें करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे। शादी के बाद दीया ने सेरिमनी की कई तस्वीरें शेयर कीं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया, ‘प्यार एक संपूर्ण चक्र है जिसे हम घर कहते हैं। इसकी पुकार को सुनना, इसके लिए दरवाजे खोलना और फिर इससे मुलाकात करना भी कितना जादुई है।’
दीया ने कहा- परिवार बढ़ गया
ऐक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘खुद के संपूर्ण हो जाने के इस पल को आपके साथ साझा कर रही हूं। मेरा परिवार बढ़ गया है। ईश्वर करे कि हर टुकड़े को उसका पूरा टुकड़ा मिल जाए, सभी अधूरे दिल पूरे हो जाएं और इश्क का जादू हमारे इर्द-गिर्द बना रहे।’
महिला पुजारी ने दी घी की आहुति
तस्वीर में बुजुर्ग महिला पुजारी हवन कराती नजर आ रही हैं। पति-पत्नी हवन कुंड में आहुति दे रहे हैं तो पास में बैठीं महिला पुजारी हवन कुंड में घी की आहुति दे रही हैं। इसके लिए लोग उनकी और दीया की काफी प्रशंसा कर रहे हैं। किसी ने कहा कि पंडितानी… यह तो सही मायनों में फेमिनिजम को जी रही हैं तो एक यूजर ने कॉमेंट किया- महिला पंडितजी तो पहली बार देखी हैं।