Girl Child Scheme Ladli: देश की बेटियां पढ़ें लिखें, सक्षम बने और देश का नाम रौशन करें, उनकी तरक्की के रास्ते में आर्थिक बाधाएं न आएं इसके लिए कई तरह की योजनाएं देश में चलती हैं.
नई दिल्ली: Girl Child Scheme Ladli: देश की बेटियां पढ़ें लिखें, सक्षम बने और देश का नाम रौशन करें, उनकी तरक्की के रास्ते में आर्थिक बाधाएं न आएं इसके लिए कई तरह की योजनाएं देश में चलती हैं. देश की राजधानी दिल्ली में भी बेटियों के लिए एक बेहद खास स्कीम चलाई जाती है जिसका नाम है लाडली योजना (Delhi Ladli Scheme). ये स्कीम बेटी के पैदा होने से लेकर पढ़ाई तक के कई पड़ावों पर आर्थिक मदद देती है.
क्या है दिल्ली लाडली योजना?
दिल्ली में जो भी लड़कियां पैदा होंगी उनको लाडली योजना का फायदा दिया जाएगा ताकि सभी लड़कियां शिक्षा प्राप्त कर सकें और अपने पैरों पर खड़ी हो सकें. इसके लिए सरकार लड़कियों को लाडली योजना के तहत कई पड़ावों पर आर्थिक सहायता देगी ताकि उनका भविष्य संवारा जा सके. इस योजना का मकसद है कि लड़कियों की पढ़ाई लिखाई के लिए आर्थिक मदद मिल सके वो किसी पर निर्भर न रहें. कन्या भ्रूण हत्या पर भी लगाम कसी जा सकेगी.
लाडली योजना का कैसे मिलता फायदा ?
1. अगर एक लड़की दिल्ली में NCT के अस्पताल/नर्सिंग होम में पैदा होती है तो उसे 11,000 रुपये का लाभ मिलता है
2. अगर लड़की घर या अस्पताल के बाहर पैदा होती है तो उसे 10,000 रुपये की सहायता मिलती है
पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद
एडमिशन आर्थिक मदद (रुपये)
एडमिशन कक्षा 1 5000
एडमिशन कक्षा 6 5000
एडमिशन कक्षा 9 5000
पास कक्षा 10 5000
एडमिशन कक्षा 12 5000
लाडली योजना का फायदा किसको ?
1. लड़की को दिल्ली में पैदा होना चाहिए, बर्थ सर्टिफिकेट MCD/NMDC की जरूरत होगी
2. आवेदक लड़की के पैदा होने से तीन साल पहले तक दिल्ली का निवासी होना चाहिए.
3. आवेदक की सालाना कमाई 1 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
4. अगर लड़की स्कूल जाती है तो स्कूल दिल्ली सरकार/MCD/NDMC मान्यता प्राप्त होना चाहिए
5. ये फायदा परिवार को दो बच्चियों को ही मिलता है
लाडली योजना के लिए दस्तावेज
पता प्रमाण (दिल्ली में तीन साल का निवास प्रमाण, राशन कार्ड, बिजली बिल)
माता पिता का आय प्रमाण पत्र
बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
परिवार की तस्वीर
आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
बच्चे और माता-पिता दोनों का आधार कार्ड
इस योजना के लिए कहां जाएं
आप भारतीय स्टेट बैंक से संपर्क कर सकते हैं
सरकारी या मान्यता प्राप्त स्कूल से संपर्क करें
सामाजिक कल्याण विभाग के कार्यालय संपर्क करें
दिल्ली लाडली योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन
आप अपनी बहन या लड़की के लिए दिल्ली लाडली योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको SBI या संबंधित WCD डिस्ट्रक्ट ऑफिस के टोल फ्री नंबर पर फोन करें. SBI Toll Free Number:- 1800229090.