Entertainment

जब Nick Jonas ने मांगा Priyanka Chopra का ऑटोग्राफ, मिला ये रिप्लाई

निक जोनस ने प्रियंका की किताब Unfinished की एक फोटो शेयर की. इस फोटो के कैप्शन में निक ने लिखा, ‘प्रियंका चोपड़ा चलो इसे अपना बना लें. क्या तुम मेरे लिए इस किताब पर साइन कर सकती हो?’

नई दिल्ली: ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपनी किताब ‘अनफिनिश्ड’ (Unfinished) को लेकर चर्चा में हैं. इस किताब में प्रियंका ने अपनी जिंदगी के कई राज खोले हैं. प्रियंका लगातार अपनी किताब के प्रमोशन में व्यस्त हैं. प्रियंका के प्रमोशन के बीच निक जोनस ने उनकी किताब पर पत्नी का ऑटोग्राफ मांगा है, जिसके लिए प्रियंका खुशी-खुशी राजी भी हो गई हैं.  

प्रियंका किसको बलती हैं ‘बाबू’

निक जोनस ने प्रियंका की किताब Unfinished की एक फोटो शेयर की. इस फोटो के कैप्शन में निक ने लिखा, ‘प्रियंका चोपड़ा चलो इसे अपना बना लें. क्या तुम मेरे लिए इस किताब पर साइन कर सकती हो?’ निक की इस फोटो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा, ‘हाहाहा बाबू ! आई लव यू और हां हां हां !’

प्रियंका ने बुरे अनुभवों को शेयर किया

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने इस किताब में एक डायरेक्टर का जिक्र किया है जिन्होंने प्रियंका (Priyanka Chopra) को सिडक्टिव सॉन्ग में उन्हें अपने सारे कपड़े उतारने के लिए कहा था. जिसे उन्होंने करने से मना कर दिया. जूम के मुताबिक, प्रियंका ने किताब में एक सॉन्ग के शूटिंग का जिक्र किया है. यह एक सिडक्टिव सॉन्ग था. इस सॉन्ग में उनको अपने कपड़ों को एक-एक करके उतारना था. क्योंकि ये एक बड़ा सॉन्ग था. इस सॉन्ग के शूट के लिए प्रियंका ने डायरेक्टर से एक्स्ट्रा बॉडी लेयर पहने के लिए पूछा था ताकि वह वह अपनी स्किन को न दिखा सकें. प्रियंका ने किताब में लिखा, ‘डायरेक्टर ने कहा कि मैं अपने स्टाइलिस्ट से बात करूं तो मैंने उन्हें कॉल किया और संक्षेप में वो परिस्थिति समझाई और डायरेक्टर को फोन दे दिया. वो मेरे सामने खड़े थे.’

डायरेक्टर ने ब्रेस्ट सर्जरी करवाने को कहा

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने इसी किताब में एक और बुरे अनुभव की जिक्र किया है. प्रियंका ने अपनी किताब में एक घटना का जिक्र करते हुए लिखा है, ‘जब मैं एक प्रोड्यूसर/डायरेक्टर से मिली तो कुछ बातचीत के बाद उन्होंने मुझे खड़े होकर घूमने के लिए कहा मैंने ऐसा किया. वह काफी समय तक मुझे घूरते रहे और मुझे देखते ही रहे फिर उन्होंने कहा कि मुझे ब्रेस्ट सर्जरी करवानी चाहिए. इसके अलावा अपने जबड़े और बट का आकार भी ठीक करवाना चाहिए. अगर मैं अभिनेत्री बनना चाहती हूं तो मुझे ये सब ठीक करवाना चाहिए. उन्होंने मुझसे कहा कि वो लॉस एंजिलिस में एक डॉक्टर को जानते हैं जिनके पास वो मुझे भेज देंगे. इस घटना के बाद मैं खुद को कमतर आंकने लगी थी’.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top