OFFICENEWS

Whatsapp लेकर आया कमाल का फीचर, अब वीडियो से गायब कर सकेंगे आवाज

नई दिल्ली, टेक डेस्क। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp जहां अपनी नई प्राइवेसी के चलते चर्चा में बना हुआ है। वहीं कंपनी अपने यूजर्स को बेहतर फीचर्स उपलब्ध कराने पर भी लगातार काम कर रही है। पिछले काफी समय Whatsapp एक खास फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिसकी मदद से यूजर्स वीडियो सेंड करते समय ऑडियो को म्यूट कर सकेंगे। यानि वीडियो में ऑडियो नहीं सुनाई देगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने इस फीचर का बीटा वर्जन जारी कर दिया है जो कि फिलहाल कुछ ही यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। 

WeBetainfo की रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सऐप ने लेटेस्ट बीटा वर्जन Whatsapp बीटा 2.21.3.13 जारी किया है। इस वर्जन में यूजर्स को नया फीचर मिल गया है। इस फीचर का उपयोग कर यूजर्स किसी वीडियो को सेंड करते समय उसका ऑडियो म्यूट कर सकते हैं। यानि वीडियो में ऑडियो म्यूट कर कंट्रोल यूजर्स के पास होगा। रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल यूजर्स बीटा वर्जन कुछ ही यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है और इसका स्क्रीनशाॅट भी सामने आया है। हालांकि, Whatsapp की ओर से अभी तक नए फीचर को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन उम्मीद है कि यूजर्स को इस फीचर के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

रिपोर्ट के अनुसार Whatsapp के नए फीचर का स्क्रीनशाॅट भी सामने आया है जिसमें शो किया गया है कि नया फीचर यूजर्स को वाॅल्यूम आइकन के रूप में मिलेगा। अभी इस फीचर का बीटा वर्जन कुछ ही यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है लेकिन जल्द ही इसे आधिकारिक तौर पर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। 

नई प्राइवेसी पाॅलिसी को लेकर विवाद

Whatsapp पिछले काफी समय से अपनी नई प्राइवेसी को लेकर चर्चा में बना हुआ है। जिसके बाद इस पाॅलिसी को मई 2021 तक के लिए टाल दिया गया है। इस पाॅलिसी को लेकर भारत सरकार ने Whatsapp को सीईओ से भी जवाब मांगा था। वहीं पिछले दिनों प्राइवेसी पाॅलिसी में हुए बदलावों को लेकर आईटी मंत्रालय ने चिंता व्यक्त करते हुए Whatsapp से इसे पाॅलिसी को वापस लेने को भी कहा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top