अगर आप वीवो के स्मार्टफोन को खरीदने के लिए किसी ऑफर का इंतज़ार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है, क्योंकि वीवो के 6 कैमरे वाले फोन को सस्ते में घर लाया जा सकता है…
वीवो (Vivo) ने हाल ही में अपने दो स्मार्टफोन्स वीवो VX50 और वीवो V19 की कीमत में कटौती कर दी है. इन दोनों फोन में से बात करें वीवो V19 की तो ग्राहक अब इस फोन को 3 हज़ार रुपये कम में खरीद सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कीमत में कटौती के बाद ग्राहक फोन के 8GB+128GB वेरिएंट को 21,999 रुपये में घर ला सकते हैं. इस फोन को दो कलर ऑप्शन पियानो ब्लैक (Piano Black) और मिस्टिक सिल्वर (mystic silver) में पेश किया गया है. इस फोन की सबसे खास बात इसका दो सेल्फी कैमरा, इसकी दमदार बैटरी और इसका खूबसूरत डिज़ाइन है. आइए जानते हैं फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस के बारे में…
4 रियर कैमरे वाले इस फोन में पंच होल डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 6.44 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मौजूद है, जिसका स्क्रीन रेजोलूशन 1080×2400 पिक्सल्स और इसका अस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 है. स्क्रीन पर Corning Gorilla ग्लास 6 की प्रोटेक्शन दी गई है, जो इसे स्क्रैच, खरोंच से बचाने में मदद करता है.
फोन में कुल 6 कैमरे
कैमरे की बात करें तो Vivo V19 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है, जबकि 8 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का बुके इफेक्ट और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल कैमरा मौजूद है. यानी कि फोन में यूज़र्स को कुल 6 कैमरे मिलते हैं. फोन के फ्रंट और बैक दोनों दोनों कैमरों में सुपर नाइट मोड और अल्ट्रा स्टेबल वीडियो सपोर्ट दिए गए हैं.
पावर के लिए वीवो 19 में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. वीवो का दावा है कि इन-बॉक्स चार्जर का इस्तेमाल करके वीवो V19 40 मिनट में 0 से 70% तक चार्ज हो जाएगा. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, Bluetooth 5.0, Wi-Fi 802.11 ac, USB Type-C port, a 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है.