शेयर बाजार (Share Market) ने शुक्रवार (5 फरवरी) को नया रिकॉर्ड बना दिया और सेंसेक्स (Sensex) 51,031.39 की नई ऊंचाई पर पहुंच गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 73.30 अंक चढ़कर 14968.95 से अपने कारोबार की शुरुआत की और निफ्टी 15,005 के ऑल टाईम हाई पर पहुंचा.
मुंबई: 1 फरवरी को बजट पेश होने के बाद से ही शेयर बाजार (Share Market) में तेजी जारी है और सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन या शुक्रवार (5 फरवरी) को भी रिकॉर्ड के साथ खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 212.90 अंक की तेजी के साथ 50827.19 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 59.50 अंक की बढ़त के साथ 14968.95 के स्तर पर खुला.
खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया रिकॉर्ड
शेयर बाजार (Share Market) ने खुलने के साथ ही इतिहास रच दिया और सेंसेक्स (Sensex) 51 हजार के पार चला गया. वहीं शुरुआती कारोबार में निफ्टी 15,005 के ऑल टाईम हाई पर पहुंच गया. सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स 447.75 अंक की तेजी के साथ 51062.04 के उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा था, वहीं निफ्टी 118.50 अंक की बढ़त के साथ 15014.15 के स्तर पर पहुंच गया.
सेंसेक्स ने 4 फरवरी को भी बनाया था रिकॉर्ड
इससे पहले गुरुवार (4 फरवरी) को भी शेयर बाजार (Share Market) ने रिकॉर्ड कायम किया था. चौथे कारोबारी सत्र में सेंसेक्स (Sensex) 359 अंक चढ़कर अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया और बाद में सेंसेक्स 358.54 अंक की बढ़त के साथ 50614.29 अंक के अपने नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 105.71 अंक की बढ़त के साथ 14,895.65 अंक पर बंद हुआ.