उल्लेखनीय है कि इस वक्त पूरी दुनिया में सबसे फास्ट चार्जिंग Mi 10 Ultra में मौजूद है. इस फोन की बैटरी मात्र 15 मिनट में चार्ज हो जाती है. इसमें 120W की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.
नई दिल्ली: क्या मात्र दस मिनट में फोन फुल चार्ज हो सकता है? सुनने में अटपटा लगे, लेकिन अब ये बहुत जल्द संभव होने वाला है. चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) एक ऐसी फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है जो सुपर फास्ट तरीके से मोबाइल फोन चार्ज कर देगी.
200W फास्ट चार्जिंग की हो रही टेस्टिंग
पॉपुलर चाइनीज टिप्सटर Digital Chat Station ने दावा किया है कि चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी Xiaomi एक 200W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है. इस तकनीक से मात्र दस मिनट में आपका स्मार्टफोन फोन चार्ज हो जाएगा.
2021 में ही आ जाएगी ये टेक्नोलॉजी
टिप्सटर का कहना है कि Xiaomi इस नए टेक्नोलॉजी को लैब में टेस्ट कर रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि 2021 में ही इस नए टेक्नोलॉजी को लॉन्च कर दिया जाएगा.
Mi के नए फ्लैगशिप फोन से होगी शुरुआत
रिपोर्ट के अनुसार शाओमी अपने नए Mi Foldable Phone को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. दावा किया जा रहा है कि 200W के इस फास्ट चार्जिंग को इसी नए फोन में पहली बार लॉन्च किया जाएगा.
फिलहाल Mi 10 Ultra फोन में है सबसे फास्ट चार्जिंग
उल्लेखनीय है कि इस वक्त पूरी दुनिया में सबसे फास्ट चार्जिंग Mi 10 Ultra में मौजूद है. इस फोन की बैटरी मात्र 15 मिनट में चार्ज हो जाती है. इसमें 120W की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.
इससे पहले कंपनी इसी तरह 185W फास्ट चार्जिंग पेश कर चुकी है. इसमें वायर्ड से 120W, वायरलेस चार्जिंग से 55W और रिवर्स चार्जिंग से 10W मिलाकर 185W का कॉम्बिनेशन दिया जा चुका है.