यूनियन बजट मोबाइल ऐप इसलिए लॉन्च किया गया, क्योंकि इस साल चल रही COVID-19 महामारी के बीच स्वास्थ्य संबंधी जोखिमों के मद्देनजर बजट पेपर्स प्रिंट नहीं किए गए. जानें डाउनलोड करने का पूरा तरीका…
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज संसद में देश का आम बजट (Budget 2021) पेश करेंगी. 23 जनवरी को वित्त मंत्री ने यूनियन बजट मोबाइल ऐप लॉन्च किया था. ऐप को आर्थिक मामलों के विभाग (DEA) के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) की तरफ से विकसित किया गया है. इस मोबाइल ऐप के जरिए सांसद और सभी देशवासी डिजिटल रूप से बजट दस्तावेज पढ़ सकते हैं. यूनियन बजट मोबाइल ऐप इसलिए लॉन्च किया गया, क्योंकि इस साल चल रही COVID-19 महामारी के बीच स्वास्थ्य संबंधी जोखिमों के मद्देनजर बजट पेपर्स प्रिंट नहीं किए गए. 1 फरवरी यानी आज वित्त मंत्री का बजट भाषण पूरा होने के बाद बजट पेपर्स ऐप पर मौजूद होंगे.
यूनियन बजट मोबाइल ऐप को फोन में आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. आइए जानते हैं इसे फोन में डाउनलोड करने का तरीका…
>>अगर आप एंड्रॉयड यूज़र हैं, तो अपने डिवाइस पर Google Play Store को ओपेन करें.
>>इसके अलावा अगर आप ऐपल आईफोन यूज़र हैं तो iOS डिवाइस पर Apple ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
>>इतना ही नहीं इस ऐप को केंद्रीय बजट वेब पोर्टल (www.Indiabudget.Gov.In) से भी डाउनलोड किया जा सकता है.
बहुत काम की है ये ऐप
इस ऐप के जरिए यूजर्स बजट के दस्तावेज को सर्च कर सकते हैं, उन्हें डाइनलोड कर सकते हैं और उन्हे प्रिंट भी करा सकते हैं. इसमें सभी जरीर एक्सटर्नल लिंक और कंटेंट टेबल भी मौजूद है. यूजर्स की सहूलियत के लिए ऐप हिंदी और अंग्रेजी दोनों में बनाया गया है. सभी 14 केंद्रीय बजट दस्तावेज, जिसमें वार्षिक वित्तीय विवरण, अनुदान की मांग और वित्त विधेयक मोबाइल एप्लिकेशन पर उपलब्ध होंगे.