NEWS

Budget 2021-22 Vehicle Scrappage Policy: बजट में आपकी पुरानी कार पर भी आई खबर, जानिए कब तक रहेगी साथ

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) साल 2021-22 का आम बजट पेश कर रही हैं। यह एक अंतरिम बजट समेत मोदी सरकार का नौवां बजट होने वाला है। यह बजट ऐसे समय पेश हो रहा है, जब देश कोविड-19 संकट से बाहर निकल रहा है। यह बजट कई मायनों में ऐतिहासिक है उम्मीद की जा रही है कि इसमें महामारी से पीड़ित आम आदमी को राहत दी जाएगी।

नई दिल्ली
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) साल 2021-22 का आम बजट पेश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पुरानी कारों को स्क्रैप किया जाएगा। इससे प्रदूषण कंट्रोल होगा। तेल आयात बिल भी घटेगा। ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर बनाए जाएंगे। निजी गाड़ी को 20 साल बाद इन सेंटर में जाना होगा। उन्होंने कहा कि पर्सनल वीकल को 20 साल बाद और कमर्शियल वाहनों को 15 साल बाद ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर ले जाना होगा।

इसका मकसद पुरानी कारों को सड़़कों से हटाना है। 15 साल से पुरानी गाड़ियों की बहुत कम रीसेल वैल्यू है और वे बहुत प्रदूषण फैलाती हैं। व्हीकल स्क्रैपिंग पॉलिसी का बहुत दिनों से इंतजार था। Ministry of Road Transport and Highways ने 15 साल पुराने Government Vehicles को अप्रैल 2022 से कबाड़ (Scrap) में भेजने की Policy को मंज़ूरी दे दी है। माना जा रहा था कि Budget 2021 में Scrap Policy सबके लिए लागू कर दी जाएगी। सरकार ने 2030 तक देश को पूरी तरह से ई-मोबिलिटी पर शिफ्ट करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। इसका मकसद देश के कच्चा तेल आयात बिल को कम करना है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top