भारतीय रिजर्व बैंक (RBI Recruitment 2021) ने आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग (DEPR), सांख्यिकी और सूचना प्रबंध विभाग (DSIM) और सामान्य विभागों में ऑफिसर ग्रेड बी (Officer Grade B) भर्ती का नोटिफिकेशन (Notification) जारी कर दिया है. इसके लिए उम्मीदवारों को rbi.org.in पर अप्लाई करना होगा.
नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI Recruitment 2021) ने आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग (DEPR), सांख्यिकी और सूचना प्रबंध विभाग (DSIM) और सामान्य विभागों में ऑफिसर ग्रेड बी (Grade B Officer) भर्ती का नोटिफिकेशन (Notification) जारी कर दिया है. इनमें कुल 322 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. इसके साथ ही आरबीआई की एप्लीकेशन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.
सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरबीआई की ऑफिशियल साइट rbi.org.in पर उपलब्ध ग्रेड बी ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म (Grade B Online Application Form) के द्वारा आवेदन कर सकते हैं.
आरबीआई में सरकारी नौकरी का मौका
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) द्वारा जारी इन रिक्त पदों के लिए आवेदन जल्द कर लें. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार rbi.org.in पर उपलब्ध एप्लीकेशन फॉर्म (Application Form) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की आखिरी तारीख
15 फरवरी 2021
आवेदक की योग्यता
मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से स्नातक (Graduation) 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए या पीजी (Post Graduation) 55 प्रतिशतों अंकों से साथ उत्तीर्ण होनी चाहिए.
पदों की संख्या
322
आयु सीमा
1 जनवरी 2021 को उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों आयु सीमा में छूट दी गई है. ज्यादा जानकारी के लिए rbi.org.in पर विजिट करके नोटिफिकेशन देखें.
ऐसे करें आवेदन
1. आरबीआई ग्रेड बी एप्लीकेशन 2021 (RBI Grade B Application 2021) सबमिट करने के लिए rbi.org.in पर विजिट करें.
2. जहां पर जाकर ग्रेड बी भर्ती (Grade B Recruitment) से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
3. आरबीआई ग्रेड बी नोटिफिकेशन 2021 (RBI Grade B Notification) के अंदर ही ऑनलाइन आवेदन का लिंक आएगा.
4. इस पर क्लिक करने से एप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं.
5. उम्मीदवार को एप्लीकेशन पेज पर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा.
6. इसके बाद आवंटित रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करें. फिर उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे.
7. आरबीआई ग्रेड बी एप्लीकेशन 2021 (RBI Grade B Application 2021) के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को 850 रुपये का आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा. वहीं, एससी (SC), एसटी (ST) और पीडब्ल्यूडी (PWD) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है.