देश की बड़ी कार कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी कारों के दामों में खास इजाफा किया है. टाटा कंपनी ने गाड़ियों को 26 हजार रुपये तक बढ़ा दिया है. कंपनी के मुताबिक, दामों को 22 जनवरी से लागू करने का फैसला लिया गया है.
कंपनी ने कीमतों को बढ़ाने के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि इनपुट कॉस्ट और मैटेरियल कॉस्ट के बढ़ जाने के कारण दामों को बढ़ाने का फैसला लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने गाड़ियों को अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से करीब 26 हजार रुपये तक दाम बढ़ाये हैं.
हालांकि कंपनी ने अभी ये साफ नहीं किया है कि टाटा की किस गाड़ी पर कितने दाम बढ़ाये गए है. कंपनी ने उन ग्राहकों को जरूर रहात दी है जिन्होंने टाटा की किसी भी कार की 21 जनवरी तक बुकिंग करायी है. उन सभी ग्राहकों को पुराने दामों पर ही कार मिलेगी.
आपको बता दें, टाटा मोटर्स पांच पैसेंजर व्हीकल्स को मार्केट में बेचता है. टाटा टियागो, टाटा अल्ट्रोज, टाटा टिगोर, टाटा नेक्सॉन और टाटा हैरियर इनमें शामिल हैं. कंपनी के मुताबिक, कंपनी के पैसेंजर व्हीकल बिजनस में लगातार ग्रोथ कर रही है. वित्तीय वर्ष 2020 की तुलना में वर्ष 2021 में टाटा की गाड़ियों की मांग में 39 फीसदी इजाफा हुआ है. कंपनी के माने तो कंपनी ने बीते वर्ष के आखरी तिमाही में पिछले 33 तिमाहियों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है.