JOB ALERTS

Teaching Assistant Posts: सरकारी टीचर के लिए 50 हजार से ज्यादा नौकरियां, gserc.in पर करें अप्लाई

गुजरात में सरकारी टीचर्स के लिए भर्तियों (Assistant Teaching Posts) की घोषणा की गई है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 27 जनवरी 2021 तक आवेदन कर लें. यहां 50 हजार से ज्यादा सरकारी अध्यापकों की नियुक्ति (Government Teacher Vacancy) की जाएगी.

नई दिल्ली: सरकारी टीचर की नौकरी (Government Teacher Vacancy) तलाश रहे लोगों के लिए सुनहरा मौका दस्तक देने वाला है. गुजरात (Gujarat) सरकार ने शिक्षण सहायक (Assistant Teaching Posts) के लिए आवेदन मंगवाए हैं.  गुजरात शैक्षणिक स्टाफ भर्ती पसंदगी समिति (GSERC) ने योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं.

सरकारी नौकरी का बंपर मौका

गुजरात में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है. वहां असिस्टेंट टीचर के पद (Assistant Teaching Posts) पर 50 हजार से ज्यादा भी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट gserc.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

शिक्षण सहायक (माध्यमिक) पदों के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 27 जनवरी 2021 है.

शिक्षण के लिए जरूरी योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को वर्ष 2018 में स्टेट बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन से टीएटी परीक्षा (TAT Exam) के संबंधित माध्यम में उत्तीर्ण होना चाहिए. इन पदों पर सिर्फ यूजीसी (UGC) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों द्वारा प्राप्त डिग्री स्वीकार की जाएगी.

शिक्षा विभाग गुजरात

GSERC 5689 पद

उच्चतर माध्यमिक (गुजराती माध्यम) – 3312
उच्चतर माध्यमिक (अंग्रेजी माध्यम) – 70
माध्यमिक विद्यालय (गुजराती माध्यम) – 2258
माध्यमिक विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) – 49

डिसिप्लिन के अनुसार पद

हायर सेकेंडरी 
अकाउंट और कॉमर्स – 454
जीवविज्ञान – 111
रसायन विज्ञान – 118
कंप्यूटर – 26
अर्थशास्त्र – 282
अंग्रेजी – 633
भूगोल – 129
गुजराती – 253
हिंदी – 69
इतिहास – 40
कृषि विद्या – 4
मैथ्स – 64
दर्शन – 161
भौतिकी – 110
मनोविज्ञान – 193
संस्कृत – 146
समाजशास्त्र – 334
स्टैटिस्टिक्स – 254

माध्यमिक
कंप्यूटर – 72 पद
अंग्रेजी-446 पद
गुजराती: 241 पद
हिंदी: 81 पद
कृषि विद्या- 5 पद
गणित / विज्ञान-1067 पद
संस्कृत- 94 पद
सामाजिक विज्ञान- 301 पद
संस्कृत – 5 पद
सामाजिक विज्ञान – 373 पदन

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top