महिंद्रा भी अपने चुनिंदा मॉडल्स पर छूट दे रही है. हालांकि ये ऑफर्स 31 जनवरी तक ही वैलिड हैं. आइए जानते हैं कंपनी किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट दे रही है.
कोरोना वायरस महामारी के चलते पिछले साल हुए भुगतान की भरपाई कार निर्माता कंपनियां इस साल करना चाहती हैं. इसलिए ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी तरफ लाने के लिए डिस्काउंट ऑफर पेश कर रही हैं. नए साल के मौके पर कई कंपनियां अपनी गाड़ियों पर ऑफर पेश कर रही हैं. इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए महिंद्रा भी अपने चुनिंदा मॉडल्स पर छूट दे रही है. हालांकि ये ऑफर्स 31 जनवरी तक ही वैलिड हैं. आइए जानते हैं कंपनी किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट दे रही है.
Mahindra Alturas G4
कंपनी अपने शानदार मॉडल Mahindra Alturas G4 पर 2.2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. इस एसयूवी पर 2.2 लाख रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है. यही नहीं इसपर 50,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर भी मिल रहा है. इसके अलावा कॉपोरेट्स को 16,000 रुपये का एक्सट्रा डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Mahindra XUV500
अगर आप इस महीने Mahindra XUV500 खरीदते हैं तो ये आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है. कंपनी इस मॉडल पर 20000 रुपये तक की छूट दे रही है. इसके अलावा इस कार पर 20000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. साथ ही इस पर 4,500 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है.
Mahindra XUV300
जनवरी में Mahindra XUV300 पर कंपनी 10,000 रुपये की नकद छूट दे रही है. वहीं इस कार पर 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. महिंद्रा अल्ट्रोज के बाद सबसे ज्यादा कैश डिस्काउंट महिंद्रा की सबसे छोटी कार XUV100 Nxt पर है. इस पर 40,000 की कैश डिस्काउंट मिल रहा है. साथ ही 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी कंपनी दे रही है.
इन पर भी मिल रही छूट
इन कारों के अलावा महिंद्रा के दूसरे पॉपुलर मॉडल्स जैसे महिंद्रा बोलेरो, स्कार्पियो और मराजो पर भी अच्छा खासा डिस्काउंट मिल रहा है. हालांकि महिंद्रा थार पर कोई छूट नहीं दी जा रही है. साथ ही न एक्सेसरीज पर कोई ऑफर दिया जा रहा है.
Maruti Suzuki भी दे रही छूट
महिंद्रा के अलावा देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भी अपने चुनिंदा मॉडल्स पर डिस्काउंट दे रही है. बिक्री में इजाफा करने के लिए कंपनी ऑल्टो, सेलेरियो, वैगन-आर, स्विफ्ट, एस प्रेसो, ईको जैसे मॉडल्स पर छूट दे रही है.