देश के अलग-अलग राज्यों ने 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों (State Board Exams Date 2021) की घोषणा कर दी है. हर राज्य में परीक्षा को लेकर अलग तैयारियां की गई हैं. यहां जानिए देश के अलग-अलग राज्यों में होने वाली परीक्षाओं की पूरी जानकारी.
नई दिल्ली: सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board Exams 2021) की ओर से परीक्षा की तारीखें घोषित होने के बाद राज्य बोर्ड्स (State Board Exams Date 2021) ने 10वीं-12वीं की परीक्षा की तारीखें (10th, 12th Board Exams 2021) घोषित करनी शुरू कर दी हैं. कई राज्य बोर्ड्स ने अपने यहां होने वाली परीक्षाओं की तिथि के साथ ही कोरोना गाइडलाइंस (Corona Guidelines) भी जारी कर दी हैं. जानिए, किस राज्य में कब होंगी परीक्षाएं.
बोर्ड परीक्षा 2021
2020 में शुरू हुए कोरोना संक्रमण (Coronavirus) से दुनिया अभी तक उबर नहीं पाई है. लोग अपनी सामान्य दिनचर्या में लौट बेशक आए हैं लेकिन अभी भी कोरोना से बचाव के हरसंभव उपाय आजमा रहे हैं. 2020 से ही स्कूल-कॉलेज बंद होने की वजह से परीक्षाओं का शेड्यूल काफी बदल गया है. केंद्रीय बोर्ड के साथ ही राज्य बोर्ड परीक्षाएं भी हर साल की अपेक्षा इस साल देरी से आयोजित की जा रही हैं.
मार्च में होंगी झारखंड बोर्ड की परीक्षा
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 की तारीखों (JAC Board Exam Date 2021) का ऐलान कर दिया है. झारखंड बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं (JAC Board 10 12 Exam Date 2021) 9 मार्च 2021 से शुरू हो जाएंगी और 26 मार्च 2021 तक चलेंगी. छात्रों को डेटशीट (Date Sheet) झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी.
अप्रैल-मई में होंगी महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड की परीक्षाएं
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड की परीक्षाएं (Maharashtra State Board Exam 2021 Date Sheet) अप्रैल और मई में आयोजित की जा सकती हैं. रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन (MSBSHSE) 15 अप्रैल के बाद 12वीं यानी कि एचएससी (HSC Board Exam 2021) की परीक्षाएं आयोजित करवाएगा और 1 मई के बाद 10वीं यानी एसएससी की परीक्षाएं (SSC Board Exam 2021) आयोजित करवाए जाने की उम्मीद है. इन संभावित तारीखों पर अभी विचार किया जा रहा है.