- कार खरीदते वक्त ग्राहक कीमत के बाद जिस बारे में सबसे पहले सोचता है, वह है माइलेज. इस वक्त पेट्रोल की कीमत भारत में 90 रुपये प्रति लीटर के पार जा चुकी है. ऐसे में कम पेट्रोल लागत में अच्छा माइलेज देने वाली कार की जरूरत और बढ़ गई है. इस रिपोर्ट में हमने देश की कुछ ऐसी BS6 कारों को लिया है, जो 1 लीटर पेट्रोल में सबसे ज्यादा माइलेज देती हैं.
- 02 / 9Dzire: मारुति की डिजायर पेट्रोल BS6 का माइलेज मैनुअल ट्रांसमिशन में 23.26 kmpl है. आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ माइलेज 24.12 kmpl है. डिजायर का 1197cc, 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन 66 KW पावर और 113 NM का पीक टाॅर्क पैदा करता है. कार में 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन है. मारुति सुजुकी डिजायर पेट्रोल की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 5.89 लाख रुपये से शुरू है.
- 03 / 9Baleno: मारुति बलेनो का 1197 cc, 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन 61 KW पावर और 113 NC का टाॅर्क पैदा करता है. पेट्रोल स्मार्ट हाइब्रिड विकल्प में कार 66 KW पावर पैदा करती है, टाॅर्क समान रहता है. 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ बलेनो का माइलेज 21.01 kmpl और 5 स्पीड आॅटोमेटिक ट्रासंमिशन के साथ 19.56 kmpl है. मारुति सुजुकी बलेनो की एक्स शोरूम कीमत 563602 रुपये से शुरू है.
- 04 / 9Alto: मारुति की इस कार का माइलेज पेट्रोल वर्जन में 22.05 kmpl है. आॅल्टो का 796cc, 12 वॉल्व, 3 सिलिंडर BS6 पेट्रोल इंजन 35.3 KW पावर और 69 NM का टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन 5 स्पीड मैनुअल है. आॅल्टो की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 294800 रुपये से शुरू है.
- 05 / 9Celerio: Maruti Suzuki सिलेरियो पेट्रोल का माइलेज 21.63 kmpl है. सिलेरियो की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 441200 रुपये से शुरू है. सिलेरियो में 1.0 लीटर, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन 50 KW पावर और 90 NM का टाॅर्क पैदा करता है. कार में मैनुअल और आॅटोगियर शिफ्ट है.
- 06 / 9S-Presso: Maruti Suzuki S-Presso की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 370500 रुपये से शुरू है. S-Presso में 1.0 लीटर, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन है. इसका आउटपुट 68bhp और 90Nm का है. कार में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है. 5-speed AMT सेमी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वैकल्पिक तौर पर है. S-Presso पेट्रोल का माइलेज स्टैंडर्ड व LXi वेरिएंट के लिए 21.4 kmpl और VXI, VXI+, AGS वेरिएंट्स के लिए 21.7 kmpl होने का दावा है.
- 07 / 9Kwid: रेनाॅ क्विड की एक्स शोरूम कीमत 3 लाख रुपये से शुरू है. क्विड में 1.0 लीटर और 800cc पेट्रोल इंजन हैं. कार का माइलेज BS आॅटोमेटिक वर्जन में 22.5 kmpl है. क्विड का 800cc, 3 सिलिंडर BS6 इंजन 54 PS पावर और 72 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है. 1.0 लीटर, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन 68 PS पावर और 98 Nm का टॉर्क पैदा करता है. इस इंजन के साथ मैनुअल और AMT गियरबॉक्स में से चुनाव किया जा सकता है.
- 08 / 9WagonR: Maruti की इस कार की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 445500 रुपये से शुरू है. 1.0 लीटर पेट्रोल AGS और मैनुअल वर्जन में कार का माइलेज 21.79 kmpl है. वहीं 1.2 लीटर पेट्रोल AGS वर्जन में माइलेज 20.52 kmpl है. 1 लीटर, 3 सिलिंडर इंजन 50 KW पावर और 90 NM का टाॅर्क पैदा करता है. 1.2 लीटर, 4 सिलिंडर इंजन 61 KW पावर और 113 NM का टाॅर्क पैदा करता है.
- 09 / 9Swift: Maruti स्विफ्ट का 1197 cc, 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन 61 KW पावर और 113 NM का टाॅर्क पैदा करता है. कार में 5 स्पीड मैनुअल और आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन है. कार का माइलेज 21.31 kmpl है.
Source :